१४ लोगों के विरुद्ध विवेचना जारी, एसएसपी ने की पुष्टि
गुगल इण्डिया प्राइवे लिमिटेड के खिलाफ भेलूपुर थाने में दर्ज किये गये मुकदमे की विवेचना में पुलिस ने गुगल के सीईओ समेत चार लोगों के शुक्रवार को क्लीन चीट दे दिया है। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि उनके विरुद्ध पुष्टिï कारक साक्ष्य नही पाये गये है जबकि इस मुकदमें में कुल १८ लोग नामजद किये गये थे जिसमें १४ लोगों के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गुगल पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भेलूपुर थाना क्षेत्र के गौरीगंज निवासी गिरजा शंकर जायसवाल ने न्यायालय के आदेश पर गुगल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ समेत १८ लोगों के खिलाफ धारा ५०४, ५०६, ५००, १२०बी और ६७ आईपीसी के तहत गुरुवार को भेलूपुर थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस कप्तानके निर्देश पर तत्काल विवेचना शुरु कर दी गयी है।