News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बलरामपुर में 25 हजार का तीसरा इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ में आरोपित के साथ ये भी हुए घायल


बलरामपुर। सादुल्लाहनगर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात गोवध के तीसरे आरोपित सैय्यदुल रहमान उर्फ फैज निवासी गड़रहिया इटईरामपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित के पास तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक मिस कारतूस व बाइक बरामद की गई है। उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।

मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के हाथ की हड्डी टूट गई है। आरोपित का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर में कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी। इसमें आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी।

सोमवार की रात चपरतलवा गुलरिया घाट के पास मुठभेड़ में आरोपित दीन माेहम्मद उर्फ पप्पू व साजिद अली उर्फ चिनकाऊ निवासी अमीनपुरवा लालपुर भलुहिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके दो साथी सैय्यदुल रहमान उर्फ फैज व सरातुल्लाह निवासी अमीनपुरवा फरार हो गए थे। दोनों की तलाश की जा रही थी।

गुरुवार की रात अमघटी जंगल के पास गोकुलाबुजुर्ग की तरफ आने वाले दो बाइक सवारों को पुलिस टीम ने रोका। इस पर दोनों भागने लगे। पीछा करने पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाइक सड़क पर गिर गई। एक व्यक्ति गोकुलाबुजुर्ग की तरफ भाग गया। दूसरा आरोपित सैय्यदुल रहमान उर्फ फैज ने प्रभारी निरीक्षक पर फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। उनके हाथ की हड्डी टूट गई।