Latest News खेल

IPL 2022: कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा, कोई टेंशन नहीं क्योंकि यहीं हैं एम एस धौनी


नई दिल्ली, । एम एस धौनी द्वारा सीएसके टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद अब टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंप दी गई है। यानी अब धौनी को रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेलना होगा। जडेजा साल 2012 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं और जाहिर है धौनी के साथ खेलते-खेलते उन्हें काफी अनुभव हो गया होगा। धौनी ने सीएसके के भविष्य को देखते हुए ही जडेजा को कप्तानी सौंपी है और जाहिर है उन्होंने ये फैसला कुछ सोच समझकर ही लिया होगा। वैसे अब जडेजा के पास धौनी की विरासत को आगे बढ़ाने की नई जिम्मेदारी है।

 

सीएसके टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी से काफी खुश हूं और मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी यहां पर हैं। जो सवाल टीम की बेहतरी को लेकर मेरे दिमाग में आएगा मैं धौनी के पास जाउंगा और उसका जवाब जवाब पूछ लूंगा। वे पहले भी और अब भी मेरे कप्तान थे और रहेंगे। आपको बता दें कि धौनी ने अचानक से ही सीएसके टीम की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया। वहीं उनके इस फैसले को लेकर सीएसके की तरफ से कहा गया कि फ्रेंचाइजी धौनी के फैसले का सम्मान करता है। धौनी ने ये कदम उठाया इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी और हम इसे स्वीकार करते हैं।