नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज 33 दिन हो गए हैं। दोनों देशों के बीच अभी तक सुलह नहीं हो पाई है। वहीं, इसी बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक घंटे की कैबिनेट बैठक की मेजबानी करेंगे। इससे पहले एर्दोगन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थे। वे इस बात पर सहमत हुए कि रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच अगले दौर की वार्ता इस्तांबुल में होगी। वहीं, प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
-
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीरभूम में छानबीन जारी है। कांग्रेस ने भी कोर्ट में CBI की देख रेख में जांच की मांग की थी। ममता बनर्जी ने CBI टीम को डराने का काम किया है। अगर किसी राज्य का CM ऐसे बयान देता है तो उससे जाहिर है कि जांच में अड़चनें डालने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
-
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा गोवा का विकास’
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गोवा में भाजपा की एक बार फिर सरकार बनी है। गोवा के लोगों को हम स्थिर और काम करने वाली सरकार देंगे और राज्य को विकास के नए मुकाम पर ले जाएंगे।
-
तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे नेपाल के पीएम
विदेश मंत्रालय के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी डा आरजू देउबा के साथ 1 से 3 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। वह उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और 2 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री और एनएसए प्रमुख नेपाल के पीएम से मुलाकात करेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि हम गोवा के दूसरे कार्यकाल में रोजगार सृजन, पर्यटन, खनन गतिविधियां को फिर से शुरू करने पर काम करेंगे।
-
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा
बीरभूम हिंसा को लेकर सदन के पटल पर टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच झड़प के बाद सुवेंदु अधिकारी सहित 5 भाजपा विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि विपक्ष ने कम से कम अंतिम दिन कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार ने मना कर दिया।
‘अगर मेरे विरुद्ध एक भी केस हो मैं अभी राजनीति से सन्यास ले लूंगा’
लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अधीर रंजन चौधरी को बताना चाहता हूं कि मैंने 2019 में लोकसभा का पर्चा भरा है, अगर मेरे विरुद्ध एक भी केस हो और एक मिनट के लिए भी मैं थाने और जेल में गया हूं तो मैं अभी राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
-
पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रमोद सावंत और अन्य सभी नेता को शुभकामनाएं, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि ये पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
-
चेन्नई में दिखा ट्रेड यूनियनों के बंद का असर
चेन्नई में ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल तथा बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
केरल पुलिस के सामने पेश हुए आरोपी अभिनेता दिलीप
मलयालम अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले आरोपी अभिनेता दिलीप पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए। इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने जांच दल को 15 अप्रैल या उससे पहले जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। दिलीप मामले में आठवें आरोपी हैं।
-
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय भी है। अलग गृह मंत्री न होने से भी राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। नैतिकता के आधार पर CM को इस्तीफा देना चाहिए।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की पूजा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा की।