पटना (आससे)। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविलि सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीख एक बार फिर से बदल दी है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा का आयोजन अब 7 मई की बजाए 8 मई 2022 को किया जाएगा। बीपीएससी ने 67वीं परीक्षा की तारीख बदलने के संबंध में अपनी वेबसाइट पर सोमवार को एक नोटिस जारी किया।
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित तिथि 7 मई को इसलिए नहीं हो पाएगी क्योंकि उस दिन सीबीएसई के इंटर्नल एग्जाम होने हैं। जिसके चलते सीबीएसई स्कूलों में सीट उपलब्ध होने में कठिनाई होगी। इसके चलते अब 67वीं परीक्षा 8 मई को होगी। बीपीएससी ने 67वीं परीक्षा का डिटेल शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी किया है।
बीपीएससी की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें करीब 1.82 लाख महिला उम्मीदवार हैं। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा।