Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- महंगाई पर चर्चा के डर से भागी सरकार ने संसद सत्र को पहले किया खत्म


नई दिल्ली, । कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों के साथ बढ़ती महंगाई और किसानों से हुए समझौते के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। संसद में विपक्षी दलों की अगुआई कर रही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इन मुद्दों पर लगातार चर्चा से भाग रही सरकार ने बहस से बचने के लिए ही सत्र को दो दिन पहले खत्म कर दिया। एनडीए-भाजपा सरकार पर लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में महंगाई पर चर्चा के लिए बनी सहमति तोड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह सरकार की वादाखिलाफी है।

बजट सत्र खत्म होने के बाद राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं और जनता की मुश्किलों से जुड़े मसले पर चर्चा के डर से भाग कर सरकार ने सत्र को तय समय से पहले ही खत्म कर दिया।