Latest News करियर मध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड के 18 लाख स्टूडेंट्स हो जाएं स्ट्रेस फ्री, इस दिन घोषित होगा 10वीं, 12वीं का परिणाम


नई दिल्ली, । MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड के लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स परेशान हैं कि आखिर 10वीं, 12वीं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना रिलीज नहीं की गई है। वहीं अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट को लेकर अलग-अलग तारीखें सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दसवीं और बारहवीं के परिणाम इसी महीने के अंतिम सप्ताह में यानी कि 25 अप्रैल, 2022 को घोषित हो सकते हैं तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अगले महीने यानी कि मई की शुरुआत में रिलीज किए जाएंगे। हालांकि स्टूडेंट्स के सामने कोई भ्रम की स्थिति न रहे, इसलिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे सही और सटीक जानकारी के लिए केवल एमपी बोर्ड mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाकर विजिट करते रहें। इससे वे स्ट्रेस फ्री भी रह पाएंगे।

एक साल बाद हुई ऑफलाइन परीक्षा

पिछले साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं। लेकिन इस बार चूंकि संक्रमण के हालात काबू में हैं तो फरवरी-मार्च में एग्जाम आयोजित कराने के बाद अब परिणाम जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस साल टॉपर्स को हर साल की तरह सम्मानित भी किया जा सकता है।