दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी के स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई जारी रखने पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज, 20 अप्रैल को हुई बैठक में फैसला लिया गया। स्कूल फिलहाल खुले ही रहेंगे। लेकिन स्कूलों को एसओपी का पालन करना होगा। वहीं, महाराष्ट्र ओपन स्कूल रिजल्ट घोषित हो चुका है। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं।
दो सालों के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) इस साल यानी कि 2022 में 10वीं कक्षा के टॉपर्स सूची जारी करेगा। पिछले दो सालों में कोरोना महामारी संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) ने टॉपर्स की सूची रिलीज नहीं की है। ऐसे में इस बार संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के चलते पहले ऑफलाइन परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित की गई हैं। वहीं अब पूरी संभावना है कि बोर्ड इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं के टॉपर्स की सूची जारी करेगा
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 10 हजार सरकारी नौकरियां प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों को अगले 100 दिनों में दिए जाने की 31 मार्च 2022 की घोषणा के बाद फिर से 19 अप्रैल 2022 को एक बार फिर घोषणा की गई। दूसरी तरफ, 29 अप्रैल से शुरू होने वाली हाईस्कूल सर्टिफिकेट, एचएससी / कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिशा (Board of Secondary Education, BSE Odisha) ने हॉल टिकट bseodisha.ac.in पर अपलोड किया है।
दिल्ली सरकार के विभागों जैसे – डीटीसी, डीजेबी और डब्ल्यूसीडी, आदि में कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 20 अप्रैल 2022 शुरू हो रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई 2022 निर्धारित की गई है। दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 1100 से अधिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज ही है। वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणामों की जल्द होगी घोषणा और इससे पहले स्टूडेंट्स को जान लेना चाहिए कि वे अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर सकेंगे।