News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: रूस ने ‘युद्धपोत मोस्कवा’ डूबने से बड़े नुकसान की बात स्वीकारी


मास्को, । रूस-यूक्रेन में युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगभग दो महीने से चल रही ये लड़ाई में दोनों देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों को अपना निशाना बना रही है तो दूसरी ओर यूक्रेन भी पुतिन के सैनिकों को मार कर पलटवार कर रहा है। इसी के मद्देनजर यूक्रेन ने कुछ दिन पहले ही काला सागर में मौजूद रूस के मोस्‍कवा (Moskva) युद्धपोत को नष्ट करने की बात कही थी और भारी नुकसान होने का दावा किया था। लेकिन रूस ने नुकसान के दावे को नकार दिया था। लेकिन बीते दिन रूस ने मोस्कवा डूबने के कारण एक नौसैनिक की मौत और 27 के लापता होने की बात स्वीकार ली है।

 

रूस ने नकारी यूक्रेनी हमले की बात

रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात कहा कि 13 अप्रैल को आग लगने से मोस्‍कवा युद्धपोत डूबा था न कि यूक्रेनी हमले से। रूस ने कहा कि गोला-बारूद में विस्फोट के कारण यह क्षतिग्रस्त हुआ था और इसमें एक सैनिक की मौत हो गई है और चालक दल के अन्य 27 सदस्य लापता हैं। मंत्रालय ने हालांकि 396 सदस्यों को बचाने की बात कही है।