Latest News अन्तर्राष्ट्रीय पंजाब राष्ट्रीय

खालिस्तान समर्थकों पर लगाम लगाएगा ब्रिटेन,


 नई दिल्ली। ब्रिटेन स्थित खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ अब ज्यादा सख्ती से नकेल कसी जा सकेगी। ब्रिटेन सरकार भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले समूहों की गतिविधियों की जानकारी भारत को समय रहते देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिखर वार्ता में उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन ने इस बारे में स्पष्ट आश्वासन दिया। दोनों देशों के बीच कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए एक समूह का भी गठन किया गया है।

खास बातें

  • भारत के खिलाफ साजिश की जानकारी समय पर देगा ब्रिटेन
  • अपनी जमीन से आतंकवाद को सहन नहीं करेगी ब्रिटिश सरकार
  • कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ बढ़ाया जाएगा सहयोग
  • बदलती वैश्विक व्यवस्था में भारत को मजबूत साझेदार मान रहा ब्रिटेन

मंत्रियों को दिया निर्देश

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि ब्रिटेन अपनी जमीन से भारत के खिलाफ आतंकवाद को सहन नहीं करेगा। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच इस साल दीवाली तक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) होने का निर्देश भी अपने संबंधित मंत्रियों को दिया। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए बोरिस जानसन का शुक्रवार को नई दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। पहले अहमदाबाद में और उसके बाद राजधानी में स्वागत से गदगद जानसन ने कहा कि वे सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन की तरह महसूस कर रहे हैं।