News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

शिवपाल के खास माने जाने वाले कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम ने की आजम खां से मुलाकात


सीतापुर, । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बेहद खास माने जाने वाले कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक आजम खां से भेंट की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खां से करीब डेढ़ घंटा तक मुलाकात की और उनको भगवत गीता भेंट की। अखिलेश यादव के दूत समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा से रविवार को भेंट करने से इन्कार करने वाले आजम खां के रिश्ते अब समाजवादी पार्टी से ठीक नहीं लग रहे हैं। आजम खां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनदेखी करने से नाराज हैं। इसके साथ ही उनके समर्थक नेता तथा कार्यकर्ताओं ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेहद खास माने जाने वाले कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को दिन में सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से भेंट की। इनके बीच करीब डेढ़ घंटा तक वार्ता हुई। भेंट के बाद बाहर निकले प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संत की संत की सरकार में आजम खां पर जुल्म ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक आजम खां पर जुल्म अन्याय है। उन्होंने कहा कि मैनें आजम खां साहब को श्रीमद भगवद गीता भेंट की है। उन्‍होंने हमें खजूर खिलाए। उम्मीद है कि वह जल्दी ही जेल से बाहर आ जाएंगे।