पटना/भोजपुर/नालंदा/सारण/सिवान। बिहार के भोजपुर, नालंदा, सारण और सिवान जिलों में करीब 12 घंटे के अंदर कम से कम छह लोगों की हत्या की खबर सामने आई है। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी पंचायत अंतर्गत कसमरियां गांव में जमीन विवाद के मामले में सोमवार की रात पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, सिवान जिले में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सारण जिले में एक युवक की बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नालंदा जिले के बकरा गांव में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो इसी जिले के बेन थाना के अकौड़पर गांव में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ममेरे भाई की हत्या लाठी से पीटकर कर दी गई।
दुकान पर बैठेे युवक की हत्या
गिरियक (नालंदा), संवाद सूत्र। नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव में दुकानदार को बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त समाचार अनुसार बकरा गांव निवासी अरविंद साव के 24 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर बैठे समान बेच रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाश ने इंद्रजीत के पीट में गोली मार दी और दौड़कर फरार हो गया। गोली की आवाज होते ही ग्रामीणों ने पीछा करने का कोशिश किया, लेकिन बदमाश तब तक भाग निकला।