चंदौली

चंदौली। किसान व गांव विकास के लिए कटिबद्घ


मुगलसराय। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरने में सोमवार को मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल का किसानों व नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। बताया जाता है कि लगभग ५३ वर्षों से रूकी पड़ी नहर की खुदाई पुन: शुरू कराये जाने पर नहर से जुड़े लगभग एक दर्जन गावों के किसानों व ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल का भव्य स्वागत किया। विदित हो कि सिंचाई विभाग के मूसाखांड बांध से संचालित अलीनगर सरने माइनर की खुदाई सत्तर के दशक में तत्कालीन विधायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमाशंकर तिवारी के प्रयास से शुरू कराया गया था। माइनर कि खुदाई का कार्य अन्य जगहों पर तो पूरा करा दिया गया था किन्तु ग्राम पंचायत सरने मे लगभग ७०० मीटर गांव के ही कुछ लोगों के विरोध के चलते रूक गया था। नहर से जुड़े लगभग एक दर्जन गांवों के किसाने द्वारा ५३ वर्षों से नहर की खुदाई के लिए जी तोड़ प्रयास किया जा रहा था। अन्ततोगत्वा किसानों का प्रयास रंग लाया गत शनिवारसे नहर की खुदाइ का कार्य पूर्ण करा दी गयी। इस कार्य में विधायक रमेश जायसवाल, प्रशासनिक व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रयास को सराहते हुए किसानों ने उनका स्वागत करने का निश्चय किया था। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों व गांव के विकास के मै पूरी इमानदारी से कार्य करूंगा। जनसहभागिता से बड़े से बड़े कार्य को सरलता से किया जा सकता है। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, राजू पाठक, जेई ंिसंचाई विभाग आदी उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में गांव के नित्यानन्द तिवारी, सुनील तिवारी, संजय कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान संतोष प्रजापति, अरूण कुमार तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, रामरतन, श्यामलाल, कमलेश, सुराहू बिन्द सहित बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे।