News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किया ऐसा ट्वीट की 1984 के सिख दंगों की दिला दी याद,


नई दिल्ली, Rajiv Gandhi Death Anniversary। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम मोदी, सोनिया और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है जिससे उन्होंने 1984 के सिख दंगों की याद दिला दी। दरअसल अधीर रंजन ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ऐसी तस्वीर साझा की जिसपर लिखा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती ही है। हालांकि कांग्रेस नेता ने तुरंत इस ट्वीट को बाद में हटा लिया।

 

अधीर रंजन चौधरी ने पेश की सफाई

वहीं, कुछ देर बार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर विवादित ट्वीट पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं है।

गांधी परिवार ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धंजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके समाधि-स्थल ‘वीर भूमि’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 31वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनके पिता एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने ट्वीट किया, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि’।

राजीव गांधी ने कहा था- बड़ा पेड़ गिरने पर धरती हिलती है

बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि जब इंदिरा जी की हत्या हुई थी, तो हमारे देश में कुछ दंगे-फसाद हुए थे। उन्होंने कहा था कि भारत की जनता को इतना क्रोध आया, इतना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है। जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।” पूर्व पीएम के इस बयान को 1984 के सिख दंगों से जोड़कर देखा जाता रहा है।