Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Widow Pension: हरियाणा में दोबारा विवाह करने वाली 18 हजार विधवाओं की पेंशन बंद


 चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पेंशन को लेकर भ्रष्टाचार के तमाम रास्ते बंद करने में लगी है। प्रदेश में 18 हजार ऐसी विधवा महिलाएं हैं, जिनकी दोबारा शादी हो गई, मगर वह कुछ माह पहले तक भी सरकार से विधवा पेंशन हासिल कर रही थीं। पकड़ में आने के बाद राज्य सरकार ने इन विधवा महिलाओं की पेंशन बंद कर दी है।

हरियाणा सरकार फिलहाल इन महिलाओं द्वारा ली गई विधवा पेंशन की राशि तो रिकवर नहीं कर रही, लेकिन जब कभी इन महिलाओं की वृद्धावस्था पेंशन लगेगी, तब उनसे विधवा पेंशन की राशि को वृद्धावस्था पेंशन की राशि में समायोजित कराने को कहा जाएगा। इन महिलाओं का पूरा डाटा सरकार ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है।