Latest News खेल

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान,


इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी है. नियमित कप्तान विराट कोहली ही बाकी दो टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं अजिंक्य रहाणे टीम के उप कप्तान रहेंगे. चार मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें पहला इंग्लैंड ने और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था.

दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आखिरी दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. पटेल ने अपने पहले मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे.