Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ बिहार में परिवाद, दो और नेताओं पर लगे बड़े आरोप


मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा सहित तीन के विरुद्ध बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है। अन्य आरोपितों में यति नरसिंहानंद व भाजपा से निष्कासित नेता नवीन जिंदल शामिल हैं। पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यह परिवाद मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक निवासी एम राजू नैय्यर ने दाखिल किया है। सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 जून की तिथि तय की है। 

परिवाद में लगाए गए आरोप

एम राजू नैय्यर ने कहा है कि नौ जून को वह आवास पर समाचार चैनल पर डिबेट देख रहे थे। चैनल की ओर से पूछे जाने पर सभी आरोपितों ने धर्म विशेष पर सवाल उठाकर पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। पैगंबर साहब के प्रति सभी संप्रदाय के लोगों में सम्मान व श्रद्धा का भाव है। आरोपितों ने उनके विरुद्ध अपमानजनक बातें कहकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने का काम किया है। भड़काऊ भाषण देकर लोगों को गुमराह किया गया। इसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही रोका जा सकता है। आरोपितों के वक्तव्य से आहत होकर उन्होंने यह परिवाद दाखिल किया है।