News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओम बिरला से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, अधीर रंजन बोले- दिल्ली पुलिस ने नेताओं के साथ किया आतंकियों जैसा बर्ताव


नई दिल्ली, । पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है। मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है। हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की जिन्होंने AICC कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया।

 

थानों में ऐसा बर्ताव हुआ, जैसे सांसद आतंकी हों 

अधीर रंजन ने कहा कि थानों में भी दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे हमारे सांसद और कार्यकर्ता आतंकवादी हों। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगातार 3 दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हमें इसका कोई विरोध नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि प्रतिशोध और हिंसक राजनीति का प्रयोग न किया जाए।

 

कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक करेंगे सांसद

बता दें कि दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उनके अधिकारियों ने ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया है। इस बीच साथी सांसदों पर हमले को लेकर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में एक बैठक भी करेंगे।