बलिया, : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह से माहौल गरमाने लगा। सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की सूचना भी आ रही है। आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। पहले बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया, फिर वह स्टेशन के अंदर पहुंच गए। युवाओं ने वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगाई।
जमकर हंगामा किया और विरोध में नारे लगाए। ट्रेनों के शीशे तोड़ दिए। लाठी और हॉकी लेकर वह नारेबाजी कर रहे हैं। जिले के डीएम और एसपी के जाते ही युवाओं ने वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगाई। एक कोच पूरी तरह जल गया, मौके पर पहुंचे एसपी राजकरन नय्यर, आरपीएफ व रेलकर्मी आग को बुझाने में जुटे।
इस बीच रोडवेज की दो अनुबंधित बसों में भी तोड़फोड़ की।उपद्रवियों के पथराव में छह से अधिक पुलिस और आरपीएफ के जवान घायल हुए हैं। विरोध में युवाओं ने शहर में जुलूस निकला। अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन की तरफ़ जा रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, सभी खदेड़े गए। भागते समय एक उपद्रवी गिरफ्तार। यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह के कैम्प कार्यालय पर उपद्रवियों ने किया तोड़फोड़ और फाड़े पोस्टर।
गाजीपुर के दिलदारनगर स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर खड़ी पूर्वा एक्सप्रेस
बिहार में अग्निपथ के विरोध में दूसरे दिन शुक्रवार को भी छात्र रेलवे ट्रैक पर उतरकर अप व डाउन रेलवे पटरी जाम करने को लेकर सुबह 5 बजे से अप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।डाउन लाइन में डीडीयू से दिलदारनगर व अप लाइन की सभी ट्रेन बक्सर से पहले खड़ी हो गयी।बक्सर श्रमजीवी,चौसा संघमित्रा,गहमर संपूर्ण क्रांति,दिलदारनगर में पूर्वा, जमानियां में जनसाधारण,धीना में मेमो पैसेंजर खड़ी रही।दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे से ही पूर्वा एक्सप्रेस खड़ी रही।