रेवाड़ी । गुर्जर समाज के एक पुलिसकर्मी पर की गई पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुर्जर समाज के लोगों ने कैप्टन व कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी इस मामले में बिना देरी किए गुर्जर समाज से माफी मांग ली है तथा यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणी पूरे समाज को लेकर नहीं एक व्यक्ति विशेष को लेकर थी जो उनसे अभद्रता कर रहा था।
दिल्ली में की टिप्पणी का हो रहा विरोध
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने के लिए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी बीते दिनों दिल्ली गए थे। दिल्ली पुलिस ने कैप्टन यादव को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान ही कैप्टन और पुलिस के बीच झड़प हुई थी तथा कैप्टन यादव ने गुर्जर समाज के पुलिसकर्मी को जातिसूचक बातें बोलते हुए अभद्र टिप्पणी की थी। कैप्टन की यह टिप्पणी फेसबुक और वाट्सएप पर तेजी से वायरल होने लगी तो गुर्जर समाज के लोगों की तरफ से उनका विरोध शुरू कर दिया गया।
भाजपा ने किया कांग्रेस पर हमला
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह छावड़ी ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जब पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता को पुलिस हिरासत में ले रही थी तो उन्होंने गुर्जर समाज के पुलिसकर्मी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी। पूर्व मंत्री की इस टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहने के कारण कांग्रेस नेता का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। वह जातिवाद का जहर घोलकर अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करना चाहते हैं।