News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब बिहार राष्ट्रीय

Sidhu Moose Wala Murder: बिहार से पकड़ा गया एक ओर गैंगस्टर, लारेंस बिश्‍नोई ने कहा मेरा हत्या में हाथ नहीं


चंडीगढ़। Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस की टीम ने इस हत्‍याकांड में एक और गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी बिहार के गोपालगंज से की गई है। दूसरी ओर, दिल्‍ली की तिहाड़ जेल से ट्रांजिड रिमांड पर लाए गए गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई ने पुलिस पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में अपना हाथ होने से इन्‍कार किया है।   

बिहार के गोपालगंज से गैंंगस्‍टर मोहम्‍मद राजा को गिरफ्तार किया गया 

सूत्रों के मुताबिक प्रोडंक्शन वारंट पर लगाए गैंगस्टरों से पूछताछ के आधार पर गोपालगंज से गैंगस्टर मोहम्मद राजा को पकड़ा है। उधर लारेंस पुलिस पूछताछ में इस बात से इन्‍कार कर रहा है कि उसने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया है।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस पूछताछ में लारेंस से पूछा गया कि तिहाड़ जेल से स वह बाहर बैठे अपने गुर्गों को कैसे निर्देश देता है,  इस पर लारेंस ने कहा कि उसकी किसी से बात नहीं होती है। न ही वह जेल में किसी तरह के फोन का इस्तेमाल करता है। बता दें पुलिस की इस हत्याकांड के मामले में लारेंस बिश्‍नोई को मुख्य आरोपित होने का शक है और इसी कारण वह उसे दिल्‍ली से ट्रां‍जिट रिमांड पर पंजाब लेकर आई है।

पंजाब पुलिस को चार शार्प शूटरों की तलाश

पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाली की हत्‍या के मामले में चार शार्प शूटर्स की तलाश है। बता दें कि गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नेाई के भांजे सचिन थापन इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने पूरी साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई। यह दोनों भी इस वक्त यूरोप में बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई, सचिन थापन, बिक्रम बराड़ और अनमोल बिश्नोई ने इस सारे हत्याकांड की साजिश लारेंस बिश्‍नोई के इशारे पर रची थी।