Latest News मनोरंजन

Aamir Khan ने कारगिल में शुरू की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग,


  • मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय तक लगने वाले लॉकडाउन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। जहां लॉकडाउन की वजह से रिलीज के लिए तैयार फिल्में बॉक्सऑफिस पर नहीं रिलीज हो पाईं तो वहीं कुछ बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग भी कोरोना वायरस के खौफ की वजह से रोकनी पड़ गई। इसी में से एक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) भी है जिसकी रिलीज के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फैंस के एक्साइटमेंट को और ज्यादा हाई करते हुए आमिर खान ने फिल्म की शूटिंग कारगिल में शुरू कर दी है।

हालांकि, कोरोना की वजह से लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी रोक दी गई थी। लेकिन अब इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को कारगिल में ट्रांसफर करने का फैसला किया। यही नहीं, आमिर खान फिल्म की शूटिंग के लिए कारगिल भी पहुंच चुके हैं। साथ ही उन्होंने आगे की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कारगिल में 45 दिन तक होनी है। फिल्म के अधिकतर सीन्स कारगिल के लोकेशंस में शूट होने हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें और क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में आमिर खान मास्क लगाए आर्मी के जवानों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।