Latest News पटना

NMCH की कुव्यवस्था देख भड़के पप्पू यादव, पूछा- क्या अस्पताल ने सबकी जान लेने की खाई है कसम?


  • पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना स्थिति कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, कोविड वार्ड समेत अन्य वार्डों और अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वार्डों के मरीजों की डेड बॉडी बेड पर ही पड़ी हुई है. पूछने पर पता चला कि 24 घंटे से लाश ऐसे ही जिंदा मरीजों के बीच पड़ी हुई है.

पप्पू यादव ने पूछे ये सवाल

इस बात की जानकारी मिलते ही पप्पू यादव भड़क गए और अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो जारी कर अस्पताल प्रबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ” क्या एनएमसीएच ने नहीं सुधरने और सबकी जान लेने की कसम खाई है? पटना के एनएमसीएच में कई लाशें तीन वार्ड में कल से पड़ी हुई हैं.”

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन इतनी लापरवाह है कि 24 घंटे तक मृतक के परिजनों को बॉडी दी नहीं जाती है. खुद से किसी को बॉडी ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में क्या करें लोग? कोई यहां सुनने को तैयार नहीं है. पप्पू यादव ने कहा, ” अभी हमने हेल्थ मैनेजर से बात कर इन लाशों को वार्ड से बाहर निकालने का आग्रह किया है.”