News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

AAP सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। आप के राज्यसभा सदस्य संजय ने सोमवार दोपहर को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर जिन एजेंसियों ने सर्वे किया उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने झारखंड, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के उदाहरण दिए।

उन्होंने कहा कि जहां जितनी सीटें नहीं, उतनी सीटों पर चुनाव लड़वा रहे। कहीं भाजपा को दे रहे कुल वोट से ज्यादा शेयर तो कहीं उस पार्टी को चुनाव लड़वा दिया, जिसने उम्मीदवार ही नहीं उतारे।