नई दिल्ली। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत 9 सितंबर से होनी थी, लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल बाधित हुआ। इसके बाद गीली आउटफील्ड के चलते दूसरे दिन भी मैदान को सुखाने में ग्राउंड स्टाफ लगे रहे, लेकिन वह मैदान को सुखाने में नाकाम रहे।
दूसरे दिन का खेल फिर गीली आउटफील्ड की वजह से रद्द करने का फैसला लिया गया। तीसरे दिन हर किसी को उम्मीद थी कि ये मैच शुरू होगा, लेकिन ग्रेटर नोएडा में बारिश ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया और लगातार तीसरे दिन भी टेस्ट का टॉस तक नहीं हो सका।