Latest News पटना बिहार

Agneepath Scheme Protest: बिहार में ट्रेनों पर व्‍यापक असर, जहां-तहां रुकी हैं जनशताब्‍दी, कई ट्रेनें


पटना, । अग्निपथ योजना के विरोध का व्‍यापक असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ा है। कई ट्रेनें जगह-जगह रुकी हुई हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों को छोटी-बड़ी स्‍टेशनोंं पर रोका गया है। इससे यात्रियों को काफी मुसीबतोंं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से बताया गया है कि दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर करीब चार घंटे परिचालन बाधित रहा। बख्तियारपुर-राजगीर-त‍िलैया रेलखंड पर सुबह 8.230 से, पटना गया रेलखंड पर 11.30 से, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 11.08 बजे से, समस्‍तीपुर-बरौनी रेलखंड पर 9.27 से, बरौनी-कटिहार रेलखंड पर 10.20 से एवं डीडीयू-मानपुर के बीच 10.30 बजे से ट्रेनें नहीं चल रहीं।

 

भीषण गर्मी में परेशान रहे रेलयात्री

जानकारी के अनुसार आम्रपाली एक्‍सप्रेस (15707), लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस (14005), हावड़ा-गया एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनें काफी देर से अलग-अलग जगहों पर खड़ी रहीं। पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर 12365 अप  जनशताब्दी एक्सप्रेस व 03337 अप मेमू ट्रेन तारेगना स्टेशन पर सुबह से खड़ी है। उधर  19038 अप अवध (बांद्रा) एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के पास खड़ी है। 13022 अप मिथिला एक्सप्रेस सेमरा स्टेशन पर डिटेन की गई है।12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुगौली स्टेशन पर खड़ी है। जबकि 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रेलखंड बाधित होने की वजह से अभी मुजफ्फरपुर में ही डिटेन किया गया है। मतलब मुजफ्फरपुर से ट्रेन अभी नही खोली गई है।