Latest News उत्तराखण्ड करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Agnipath Scheme: बारिश के बीच अग्निवीर भर्ती रैली को जुटे युवा, मैदान सूखा तो शुरू हुई दौड़


 नीखेत: Agniveer Recruitment Rally उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से बारिश का दौरा जारी है। इसी बीच आयोजित अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। शनिवार को रानीखेत में हजारों युवा जुटे। 

बारिश से दौड़ में देरी

कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (KRC) मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली में बारिश बाधा बन गई। मध्यरात्रि से तड़के तक मूसलधार वर्षा से व्यवधान पहुंचा। इससे दौड़ भी तय समय से काफी विलंब से शुरू हो सकी।

पहले दिन ट्रेडमैन पद के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान अग्निवीर सैनिक बनने के लिए जोर लगा रहे हैं।

jagran

रात में ही पहुंचे युवा

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए केआरसी मुख्यालय में देर रात तक युवाओं का पहुंचना जारी था। चारों जनपदों के नौजवान मध्यरात्रि 12 बजे बाद  ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के बाहर लाइन में खड़े होने शुरू हो गए थे।

कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को कोतवाल नासिर हुसैन मय फोर्स मुस्तैद रहे।

मैदान सूखने का इंतजार

मूसलधार बारिश के बावजूद युवा जोश कम न पड़ा। मैदान गीला होने के कारण दौड़ देर से शुरू हुई। पहले दिन ट्रेडमैन पद के लिए प्रीहाइट टेस्ट के बाद दो हजार से ज्यादा युवाओं को दौड़ के लिए पास किया गया। इसमें सफल नौजवान अभिलेखों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल में भाग्य आजमाएंगे।

jagran

इतनों ने कराया पंजीकरण

पूरे प्रदेश में 108906 जबकि रानीखेत में भर्ती के लिए 30684 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन के निर्देशन में  नायब तहसीलदार की अगुआई वाला उडऩदस्ता दल निगरानी में जुटा है। रविवार यानि 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान तकनीकी एंड क्लर्क पद के लिए दौड़ में हिस्सा लेंगे।

जिलेवार कब कहां के युवा लेेंगे हिस्सा

  • 20 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (ट्रेडमैन पद के लिए)
  • 21 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए)
  • 22 अगस्त: बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 23 अगस्त: नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 24 अगस्त : नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 25 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 26 अगस्त : अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमग़ड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 27 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों क युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 28 अगस्त: रिजर्व/ब्रेक
  • 29 अगस्त: उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुरख् जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 30 अगस्त: उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 31 अगस्त: रिजर्व