Post Views:
668
जमशेदपुर : टाटा संस को बड़ा झटका। एयर इंडिया के नवनियुक्त सीइओ ने भारत में सेवा देने से इंकार कर दिया है। पिछले महीने, टाटा संस ने एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में तुर्की एयरलाइंस आयसी के पूर्व अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा की थी। तुर्की के इल्कर आयसी ने टाटा समूह के एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने से इनकार कर दिया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में विरोध हुआ था।
पिछले महीने, टाटा संस ने 2.4 बिलियन डॉलर के इक्विटी और ऋण सौदे में कर्ज में डूबी एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। टाटा समूह ने टर्किश एयरलाइंस आयसी के पूर्व अध्यक्ष को एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में कर्ज में डूबे के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। टाटा समूह को बेचे जाने के बाद एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया था।