News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Air Pollution: दिल्ली में फिर खुलेंगे प्राइमरी स्कूल! पर्यावरण मंत्री ने सोमवार को बुलाई हाई लेवल मीटिंग


नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण में सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकाकं (AQI) गंभीर श्रेणी से नीचे आ गया है। वहीं, सीएक्यूएम (CAQM) ने भी ग्रेप-4 के चरण में लगी पाबंदियां भी हटा दी हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिए गए वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने पर विचार किए जाएगा।

डीजल वाहन और ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक हटी

दल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में सुधार होने पर सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस 4 डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और दिल्ली में ट्रकों के घुसने पर लगा बैन हटा दिया है।

दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंध आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) की बैठक हुई। इस दौरान पूर्वानुमान में बताया कि अगले तीन चार दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) अभी गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगा। जिसके चलते ग्रेप (GRAP) के चौथे चरण के सभी प्रविधान हटा दिए गए। अब आगे के पूर्वानुमान के आधार पर आठ या नौ तारीख को फिर से सीएक्यूएम की समीक्षा बैठक होगी।