अलीगढ़

aligarh: दुकानदार बिना मास्क के न दें ग्राहक को कोई भी सामान


अलीगढ। कोविड को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कहा कि जो भी संक्रमित लोग मिल रहे हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रभारी अधिकारी आइसीसीसी (इंटीगे्रटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) स्मृति गौतम ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के प्राथमिक सम्पर्कियों की कोविड-19 की जाॅच के लिए सैंपल करवाने में लोगो विरोध कर रहे हैं। संक्रमित मरीजों के 25 प्राथमिक संपर्कियों की कोविड-19 की जाॅच के लिए सैंपल लिया। संज्ञान में आ रहा है कि डीडीयू चिकित्सालय में अन्य जिलों के कोविड-19 संक्रमित मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अपने जनपद के अतिरिक्त किसी अन्य जिलों के संक्रमितों को भर्ती न करें।
जितने भी लोग हरिद्वार कुंभ से लौटे हैं, सभी कोविड जाॅच कराएं। सभी थाना मजिस्ट्रेट, एसडीएम अपने क्षेत्रों में हरिद्वार कुंभ से लौटे लोगों की सैंपलिंग कराएं। यदि कोई भी व्यक्ति कोविड जाॅच नहीं करा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।.वर्तमान में एसजेडी, वरूण, मिथराज हास्पीटल में कोविड का इलाज किया जा रहा है। निर्देश दिए कि किसी स्थिति में सभी प्राइवेट हास्पीटल तैयार रहेें।

दुकानें सुबह 6 से 11, शाम 5 से 8 बजे तक खुलेंगी
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में आज से सब्जी, फल, दूध, किराना की दुकानें दो पालियों में सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम को पांच बजे से रात 8 बजे तक खुलेगी। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे और रात 8 बजे के बाद खुलने पर महामारी अधिनियम में कार्यवाही होगी। अन्य दुकानें सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी, सुबह 11 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद खोलने पर कार्यवाही होगी। रेस्टोरेंट, बार सुबह 11 बजे रात 9 बजे तक खुलेंगे, आवासीय होटल प्रतिबंध नही।

जिम, स्विमिंगपूल, पार्क रहेंगे पूरी तरह से बंद
उन्होंने कहा कि जिम, स्विमिंगपूल, पार्क पूरी तरह से बंद रहेंगे। सेलून संचालक अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क का प्रयोग करेंगे। दुकान पर अनावाश्यक भीड न हो। कोविड-19 के बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी फैक्ट्रियाॅ दो, तीन शिफ्ट में काम करेंगे। एक शिफ्ट में कुल अधिकारियों, कर्मचारियों के सापेक्ष अधिकातम 50 फीसदी अधिकारियों, कर्मचारियों काम करेंगे।