Latest News अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

नगरीय निकाय चुनाव: अलीगढ़ की इन दो पंचायतों में ईवीएम से मतदान


अलीगढ़, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। नगर निगम क्षेत्र में इस बार सीतामढ़ी, कन्याकुमारी, इरोड में ईवीएम से मतदान होगा। प्रशासन ने ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच पूरी कर ली है। खराब ईवीएम को खारिज कर दिया गया है। अब प्रशासन के पास जिले में 4270 बैलेट यूनिट व 1950 कंट्रोल यूनिट ओके हैं। हर बूथ पर पार्षद व मेयर के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट स्थापित किए जाते हैं। एक कंट्रोल यूनिट से अधिकतम चार बीयू नियंत्रित किए जा सकते हैं।

दिसंबर में निकाय चुनाव प्रस्‍तावित

जिले में कुल 19 नगरीय निकाय हैं। इनमें नगर निगम, दो नगर पालिका व 16 नगर पंचायत शामिल हैं। दिसंबर में इन नगरीय निकायों में चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुटा हुआ है। पिछले दिनों जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्ड का प्रस्तावित आरक्षण शासन स्तर में भेज दिया गया। अंतिम मुहर वहीं से लगेगी। मतदाता सूची पर भी अंतिम मुहर लग चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम व अन्य नगरीय निकायों में बैलेट पेपर से मतदान होगा। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के चुनाव आयोग ने ईवीएम भेज दी हैं। देश के कई अलग-अलग शहरों से ईवीएम भेजी गईं हैं।

प्रथम स्‍तरीय जांच व माक पोल

निर्वाचन विभाग ने इनकी प्रथम स्तरीय जांच व माक पोल भी कर लिया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में ईवीएम में बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का प्रयोग होता। नगर निगम के लिए निर्वाचन विभाग से कुल 4405 बैलेट यूनिट भेजे गए हैं। इनमें 135 बैलेट यूनिट जांच में तकनीकी टीम को खराब मिली हैं। इन्हें अलग कर दिया गया। अब जिले में 4270 ईवीएम ठीक हैं। इसके अलावा कुल 2110 कंट्रोल यूनिट भेजे गए हैं। इनमें 160 कंट्रोल यूनिट खराब मिले हैं। 1950 कंट्रोल यूनिट चुनाव के लिए तैयार हैं।