Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Amazon के शेयरों में जबरदस्त गिरावट, निवेशकों को बड़ा नुकसान,


नई दिल्ली, Amazon.com द्वारा छुट्टियों के मौसम में बिक्री धीमी रहने की आशंका जताने के बाद अमेजॅन के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इससे जेफ बेजोस को 23 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद होने के बाद अमेजॅन के शेयरों में 21 फीसदी तक की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अगर यह गिरावट शुक्रवार को भी जारी रही तो अमेजॅन के संस्थापक बेजोस की संपत्ति में होने वाली यह एक दिन की पांचवीं सबसे बड़ी गिरावट होगी।

 

ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार, 58 वर्षीय बेजोस की कुल नेट वर्थ लगभग 111 बिलियन डॉलर है, जो जुलाई 2021 में आंकी गई उनकी 214 बिलियन डॉलर की संपत्ति से लगभग आधा है। गुरुवार तक उनकी संपत्ति में 58 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आई है। प्रौद्योगिकी शेयरों में तेज गिरावट के कारण अमेजन की मार्केट वैल्यू पर बहुत असर पड़ा है।

अमेजॅन के शेयरों में तेज गिरावट

वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर अमेजॅन की बिक्री का पूर्वानुमान विश्लेषकों के अनुमानों से बहुत कम था। अमेजॅन को मुद्रास्फीति, ईंधन की बढ़ती लागत और कमजोर मांग के बने रहने की आशंका है। ऑनलाइन रिटेलर इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की घटती संख्या से परेशान हैं। कोरोना महामारी खत्म होने के बाद बाजार खुल गए हैं और जो ग्राहक अपनी जरूरतों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर निर्भर थे, वे अब बाजारों का रुख करने लगे हैं।

कितनी कम हुई बेजोस की संपत्ति

गुरुवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 33 फीसदी की गिरावट आई है। अगस्त में की गई फाइलिंग के अनुसार, बेजोस के पास अमेजॅन में लगभग 996 मिलियन शेयर हैं। मैकेंजी स्कॉट, जो 2019 में बेजोस से अलग हो गई थीं, उनको होने वाला नुकसान 7 बिलियन डॉलर से अधिक है। कंपनी के 2022 प्रॉक्सी स्टेटमेंट के मुताबिक, उनके पास अमेजॅन के 293 मिलियन से अधिक शेयर हैं।

 

अमेजॅन के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन ओल्साव्स्की ने कहा कि कंपनी धीमे आर्थिक विकास के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम बाजार संकेतों पर नजर रख रहे हैं। लोगों के बजट तंग हैं, मुद्रास्फीति अधिक है और ऊर्जा की बढ़ती लागत एक बड़ी चिंता है। हम ज्यादातर कंपनियों की तरह धीमी विकास अवधि के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। बता दें कि हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोपीय उपभोक्ताओं ने कम खर्च किया है। उधर यूक्रेन में युद्ध और ईंधन की उच्च लागत से अमेजॅन के खर्च में भी वृद्धि हुई है।