Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में अमरावती कोर्ट के समक्ष पेश हुए चार आरोपी


अमरावती, । महाराष्ट्र के केमिस्ट उमेश कोल्हे मर्डर केस में सोमवार को अमरावती कोर्ट में सभी चार आरोपियों को पेश किया गया। पैगंबर को लेकर विवादित बयान देने पर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर कोल्हे की हत्या बीते 21 जून को हुई थी। इसके बाद उदयपुर में दिन दहाड़े दर्जी की हत्या की गई। इसका भी कारण नुपुर शर्मा के विवादित बयान को समर्थन करना था।

अमरावती हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कर रही है। इस क्रम में मामले के मास्टरमाइंड इरफान खान सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआइए इस हत्या के पीछे की साजिश, इसमें शामिल संगठनों एवं इसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जांच करेगी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआइए की पांच सदस्यीय टीम ने अमरावती पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने मीडिया को बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आइपीसी की दो और धाराएं 120बी एवं 109 जोड़ दी हैं। बता दें कि अमरावती के बाद उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में हत्यारों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली।