Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Andhra Pradesh: खेत में रखी 50 क्विंटल लाल मिर्च में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, 15 लाख रुपए थी कीमत


एनटीआर जिला (आंध्र प्रदेश), । आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में अज्ञात लोगों ने एक किसान के 50 क्विंटल लाल मिर्च में आग लगा दी है। पीड़िता किसान के अनुसार, जली हुई मिर्च की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। किसान ने प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है।