Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Argentina में उप राष्‍ट्रपति क्रिस्‍टीना पर जानलेवा हमले का प्रयास, भीड़ से निकलकर शख्‍स ने सिर पर तानी बंदूक,


ब्‍यूनस आयर्स, अर्जेंटीना (Argentina) की पुलिस ने गुरुवार रात को देश की वर्तमान उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर (Cristina Fernandez de Kirchner) की हत्‍या के प्रयास में शामिल शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला दरअसल, ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) का है जब किर्चनेर अपने आवास के सामने अपने समर्थकों का अभिवादन कर रही थीं। तभी भीड़ में से एक शख्‍स निकलकर सामने आया और उनके सिर पर बंदूक तान दी। उसने फायर करने के लिए जैसे ही ट्रिगर दबाया गोली किसी वजह से न निकल सकी और किर्चनेर बाल-बाल बच गईं।

पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

समाचार एजेंसी स्‍पू‍तनिक के मुताबिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कथित हमलावर ब्राजील (Brazil) का रहने वाला है। उसकी उम्र 35 साल है। उसकी पहचान फर्नांडो एंड्रेस सबाग मोंटिएल (Fernando Andres Sabag Montiel) के रूप में हुई है।

इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी शख्‍स द्वारा इस्‍तेमाल किया गया हथियार घटनास्‍थल से कुछ इंच की दूरी पर मिला गया।

पहले भी यह शख्‍स हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस ने बताया है कि हमले का प्रयास किस मकसद से हुआ था इसका पता अभी नहीं चल पाया है, जांच जारी है। स्‍पूतनिक के मुताबिक, मोंटिएल का अपने पास गैर-कानूनी हथियार रखने का इतिहास रहा है। पुलिस उसे 2021 में चाकू रखने के लिए गिरफ्तार भी कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति एल्‍बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) जल्‍द ही टेलीविजन पर देश को संबोधित करने वाले हैं।

भ्रष्‍टाचार के आरोपों में फंसी क्रिस्‍टीना

सोमवार को अर्जेंटीना के सुरक्षा मंत्री ने बताया कि वे किर्चनेर की सुरक्षा को उनके घर तक बढ़ाएंगे। मालूम हो कि किर्चनेर इन दिनों धोखाधड़ी और भ्रष्‍टाचार के आरोपों का सामना कर रही हैं।

अभियोजक उनके लिए 12 साल जेल की सजा की मांग कर रहे हैं। इन दिनों अर्जेंटीना में लोग एक तरफ जहां उन्‍हें चोर कहे जाने वाले बैनरों के साथ किर्चनेर की आलोचना कर रहे हैं, वहीं उनके समर्थक अभी भी किर्चनेर का गुणगान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

देखें वीडियो

मालूम हो कि इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के अपने ट्विटर अकांउट पर हमले के वीडियो को शेयर करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।