नई दिल्ली, । भारतीय हाकी टीम बुधवार को एशिया कप हाकी के कांस्य पदक मुकाबले में जापान के खिलाफ खेलने उतरी। मंगलवार को साउथ कोरिया के खिलाफ 4-4 से ड्रा खेलना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद उसके फाइनल की उम्मीद खत्म हुई और टीम कांस्य पदक के लिए जापान के खिलाफ खेलने उतरी। कड़ी टक्कर में भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ जीत दर्ज कर यह पदक अपने नाम किया।
भारत और जापान एक ही पूल में रखे गए थे। दोनों टीमों के बीच हुए लीग मैच में टीम इंडिया को 2-5 से हार मिली थी। राउंड दो में भारतीय टीम ने हार का बदला चुकता किया और जापान के खिलाफ 2-1 की जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच प्रतियोगिता में यह तीसरी टक्कर थी जहां भारत ने 1-0 जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।