News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

Asian Games : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास एशियन गेम्‍स में जीता गोल्‍ड मेडल


एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। आज दूसरे दिन भारत विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में भाग लेगा। याद हो कि भारत के कुल 655 प्लेयर्स 41 खेलों में देश को मेडल दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगाने को तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत के पास महिला क्रिकेट सहित कई खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने का शानदार मौका है।

25 Sept 20232:43:20 PM

Asian Games Live: भारत बना एशियन गेम्‍स गोल्‍ड चैंपियन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्‍स में हिस्‍सा लिया और गोल्‍ड मेडल जीता। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 97 रन बना सकी।

25 Sept 20232:38:58 PM

Asian Games Live Score: देविका वैद्य ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया

देविका वैद्य ने पारी का 19वां ओवर डाला। लेग स्पिनर की गेंद पर श्रीलंकाई बल्‍लेबाज बाउंड्री निकालने में नाकाम रहे। वैद्य ने काफी किफायती ओवर किया और केवल 5 रन खर्च किए। भारत का गोल्‍ड मेडल जीतना लगभग तय हो गया है। आखिरी गेंद पर देविका ने कविशा दिलहारी को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया।

19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 92/7। सुगंधिका कुमारी 2* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20232:33:51 PM

India vs Sri Lanka Live: दीप्ति ने किया रणसिंघे का शिकार

दीप्ति शर्मा पारी का 18वां ओवर करने आईं। उन्‍होंने चौथी गेंद पर ओशादी रणसिंघे को शॉर्ट थर्ड मैन पर तितस सिधू के हाथों कैच आउट कराया। रणसिंघे ने 26 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन बनाए। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।

18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 87/6। कविशा दिलहारी 2* और सुगंधिका कुमारी 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20232:26:30 PM

IND W vs SL W Live: वस्‍त्राकर ने डी सिल्‍वा को किया बोल्‍ड

पूजा वस्‍त्राकर पारी का 17वां ओवर करने आईं। उन्‍होंने पहली ही गेंद पर निलाक्षी डी सिल्‍वा को क्‍लीन बोल्‍ड किया। पूजा ने यॉर्क लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की, जिस पर डी सिल्‍वा स्‍कूप शॉट खेलने गई, लेकिन पूरी तरह चूक गईं। गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। निलाक्षी डी सिल्‍वा ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 23 रन बनाए। तीसरी गेंद पर रणसिंघे ने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।

17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 84/5। ओशादी रणसिंघे 19* और कविशा दिलहारी 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20232:21:13 PM

Asian Games 2023 Live: सिधू का किफायती ओवर

 तितस सिधू पारी का 16वां ओवर करने आईं। उनकी पहली चार गेंदों में दो रन बने। पांचवीं गेंद पर रणसिंघे ने हवाई शॉअ खेला, लेकिन सुरक्षित रहीं। केवल एक रन मिला। आखिरी गेंद पर सिल्‍वा ने एक रन लिया। इस ओवर में 4 रन बने।

16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 78/4। निलाक्षी डी सिल्‍वा 23* और ओशादी रणसिंघे 14* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20232:18:29 PM

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका जीत से 43 रन दूर

भारत और श्रीलंका के बीच गोल्‍ड मेडल मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। श्रीलंका की टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन की जरुरत है। देविका वैद्य ने पारी का 15वां ओवर डाला, जिसमें श्रीलंकाई बल्‍लेबाजों ने 6 रन बटोरे।

15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 74/4। निलाक्षी डी सिल्‍वा 21* और ओशादी रणसिंघे 12* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20232:06:52 PM

Asian Games Gold Medal Match: श्रीलंका की टीम पर दबाव

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका पर पूरी तरह दबाव बना रखा है। दीप्ति शर्मा ने पारी का 12वां ओवर डालपा और केवल चार रन खर्च किए। श्रीलंका को जीतने के लिए 48 गेंदों में 59 रन की दरकार है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं।

12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 58/4। निलाक्षी डी सिल्‍वा 14* और ओशादी रणसिंघे 4* रन बनाकर खेल रही हैं। 

25 Sept 20231:57:21 PM

India vs Sri Lanka Live: गायकवाड़ ने किया परेरा का शिकार

हसीनी परेरा और निलाक्षी डी सिल्‍वा ने श्रीलंका की पारी को संवारने का प्रयास किया ही था कि राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने एक बार फिर विरोधी खेमे को बैकफुट पर धकेल दिया। गायकवाड़ ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसीनी परेरा को डीप मिडविकेट पर पूजा वस्‍त्राकर के हाथों कैच आउट कराया। परेरा ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 25 रन बनाए।

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 51/4। निलाक्षी डी सिल्‍वा 11* और ओशादी रणसिंघे 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:52:02 PM

Asian Games Live: डी सिल्‍वा ने जड़ा छक्‍का

अमनजोत कौर भारत के लिए पारी का 9वां ओवर करने आईं। पांचवीं गेंद पर निलाक्षी डी सिल्‍वा ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्‍का जमाया। इसके अलावा अमनजोत का ओवर शानदार रहा। उन्‍होंने पांच डॉट गेंदें डाली।

9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 38/3। निलाक्षी डी सिल्‍वा 11* और हसीनी परेरा 13* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:47:39 PM

Asian Games 2023 Live: गायकवाड़ का सटीक ओवर

राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने भारत के लिए पारी का आठवां ओवर डाला। बाएं हाथ की स्पिनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में केवल 3 रन खर्च किए।

8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 32/3। हसीनी परेरा 13* और निलाक्षी डी सिल्‍वा 5* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:40:13 PM

Asian Games Live updates: पूजा वस्‍त्राकर का महंगा ओवर

पूजा वस्‍त्राकर ने पावरप्‍ले का आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी उठाई। उन्‍होंने अपनी बाउंसर से बल्‍लेबाज को हैरान जरूर किया, लेकिन फिर भी यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। इसमें तीन बाउंड्री आई। पूजा के ओवर में 13 रन बने।

6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 28/। हसीनी परेरा 12* और निलाक्षी डी सिल्‍वा 2* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:34:23 PM

Asian Games Final Live: तितस सिधू ने किया चमारी का शिकार

 तितस सिधू की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। अपने स्‍पेल के दूसरे ओवर में तितस ने श्रीलंका को सबसे बड़ा झटका दिया। सिधू ने श्रीलंकाई कप्‍तान चमारी अट्टापट्टू को कवर्स में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। दीप्ति शर्मा ने दर्शनीय कैच लपका। चमारी अट्टापट्टू ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 12 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर अमनजोत कौर ने निलाक्षी डी सिल्‍वा का प्‍वाइंट पर कैच टपका दिया। श्रीलंकाई टीम मुश्किलों से घिरी हुई है। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 15/3। हसीनी परेरा 0* और निलाक्षी डी सिल्‍वा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:26:17 PM

India vs Sri Lanka Live: तितस सिधू ने श्रीलंका को दिए तगड़े झटके

तितस सिधू ने भारत के लिए तीसरा ओवर किया और श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। सिधू ने पहले अनुष्‍का संजीवनी को मिड ऑफ में कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्‍होंने विषमी गुनारत्‍ने को शानदार इनस्विंग पर क्‍लीन बोल्‍ड किया। गुनारत्‍ने खाता नहीं खोल सकी। संजीवनी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 13/2। चमारी अट्टापट्टू 12* और हसीनी परेरा 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:22:06 PM

Asian Games 2023 Live: पूजा वस्‍त्राकर का शानदार ओवर

पूजा वस्‍त्राकर ने भारत के लिए पारी का दूसरा ओवर किया। वस्‍त्राकर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की और पूरे ओवर में केवल एक रन दिया। उन्‍होंने संजीवनी को बाउंसर पर घायल भी किया। भारत की पूजा ने जोरदार वापसी कराई।

2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 13/0। चमीरा अट्टापट्टू 12* और अनुष्‍का संजीवनी 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:14:51 PM

Asian Games Live: श्रीलंका की जोरदार शुरुआत

 दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए पहला ओवर डाला। दूसरी गेंद पर चमारी अट्टापट्टू ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। चौथी गेंद पर अट्टापट्टू ने डीप मिडविकेट की दिशा में छक्‍का जमाया। बहुत उम्‍दा शॉट। आखिरी गेंद पर चमारी ने प्‍वाइंट के पास से शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।

1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 12/0। चमारी अट्टापट्टू 12* और अनुष्‍का संजीवना 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 20231:00:07 PM

Asian game Gold Medal Match Live: श्रीलंका को मिला 117 रन का लक्ष्‍य

भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्‍य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। स्‍मृति मंधाना का आउट होना भारतीय पारी का टर्निंग प्‍वाइंट रहा। भारतीय टीम की इसके बाद पारी लड़खड़ाई और टीम 120 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज करिश्‍मा करके टीम को गोल्‍ड मेडल दिलाने में कामयाब होंगे या नहीं।

25 Sept 202312:55:42 PM

India vs Sri Lanka Live: जेमिमा ने 42 रन बनाए

जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। अगली ही गेंद पर वो कवर्स में फील्‍डर को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गईं। जेमिमा ने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाए।

25 Sept 202312:54:10 PM

Asian Games 2023 Live Updates: पूजा वस्‍त्राकर भी लौटी पवेलियन

श्रीलंका ने आखिरी के ओवरों में शानदार वापसी की है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बहुत जल्‍दी-जल्‍दी भारत को चार झटके दिए हैं। पूजा वस्‍त्राकर को सुगंधिका कुमारी ने डीप मिडविकेट में गुनारत्‍ने के हाथों कैच आउट कराया। पूजा ने 4 गेंदों में दो रन बनाए।

19 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 110/5। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 38* और दीप्ति शर्मा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:50:18 PM

Asian Games Live: हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट

ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका ने जोरदार वापसी कर ली है। प्रबोधनी ने 18वें ओवर में भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। हरमनप्रीत कौर 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर के आउट होने पर पूजा वस्‍त्राकर क्रीज पर आईं।

18 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 106/4। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 37* और पूजा वस्‍त्राकर 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:47:16 PM

India vs Sri Lanka Live: ऋचा घोष 9 रन बनाकर आउट

 भारत को जल्‍दी-जल्‍दी दो झटके लगे। स्‍मृति मंधाना के बाद ऋचा घोष पवेलियन लौटी। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर घोष का विकेटकीपर ने अच्‍छा कैच लपका। इनोका रणवीरा को दूसरा विकेट मिला। ऋचा घोष ने 6 गेंदों में एक छक्‍के की मदद से 9 रन बनाए।

17 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 103/3। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 36* और हरमनप्रीत कौर 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:38:50 PM

Asian Games Live updates: स्‍मृति मंधाना 46 रन बनाकर आउट

स्‍मृति मंधाना के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। इनोका रणवीरा द्वारा किए पारी के 15वें ओवर में पांचवीं गेंद पर मंधाना ने हवाई शॉट खेला और शॉर्ट फाइन लेग पर प्रबोधनी ने उनका कैच लपका। स्‍मृति मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

15 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 89/2। जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 33* और ऋचा घोष 0* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:33:14 PM

Asian Games Live: भारत ने ओवर में बटोरे 12 रन

 स्‍मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज ने उम्‍मीद के मुताबिक रन की रफ्तार तेज करने की कोशिश शुरू कर दी है। इनोका रणवीरा द्वारा किए पारी के 13वें ओवर में भारतीय जोड़ी ने 12 रन बटोरे। इस दौरान दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। रॉड्रिग्‍ज ने चौथी गेंद पर कवर के पास से शानदार चौका जमाया। मंधाना ने आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में चौका जड़ा।

13 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 81/1। स्‍मृति मंधाना 42* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 29* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:19:31 PM

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका के लिए रणवीरा ने किया अच्‍छा ओवर

श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने अच्‍छा ओवर करते हुए केवल तीन रन खर्च किए।

11 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 62/1। स्‍मृति मंधाना 29* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 23* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:14:55 PM

Gold Medal Match cricket Live: स्‍मृति मंधाना ने जमाई बाउंड्री

स्‍मृति मंधाना ने कविषा दिलहरी द्वारा किए पारी के 10वें ओवर में आखिरी गेंद पर कवर और प्‍वाइंट के बीच से चौका जड़ा। 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। अब दूसरे हाफ में देखना होगा कि भारतीय टीम किस रफ्तार के साथ रन बनाएगी।

10 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 59/1। स्‍मृति मंधाना 27* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 22* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:09:15 PM

IND W vs SL W Asian Games Live: भारत 50 रन के पार

भारत और श्रीलंका के बीच एशियन गेम्‍स 2023 का गोल्‍ड मेडल मैच खेला जा रहा है। भारत ने 9वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। स्‍मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज क्रीज पर जमी हुई नजर आ रही हैं। दोनों से जल्‍द ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की उम्‍मीद है।

9 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 52/1। स्‍मृति मंधाना 25* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 17* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:01:22 PM

Asian Games Shooting Live: सिद्धू मेडल से चूक गए

विजयवीर सिद्धू पुरुषों की 25 मीटर फायर पिस्‍टल इवेंट में मेडल जीतने से चूक गए। विजयवीर सिद्धू चौथे स्‍थान पर रहे।

/

25 Sept 202311:55:20 AM

IND W vs SL W Live Score: मंधाना ने जड़ा सिक्‍स, भारत का पावरप्‍ले में कमाल

स्‍मृति मंधाना अच्‍छे फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्‍होंने सुगंधिका कुमारी द्वारा किए पारी के छठे ओवर में चौका और छक्‍का जमाकर भारत को पावरप्‍ले में मजबूत किया। मंधाना ने दूसरी गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाया और फिर पांचवीं गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का जड़ा। इस ओवर में 12 रन बने।

6 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 35/1। स्‍मृति मंधाना 20* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 5* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:47:41 AM

IND W vs SL W Final: शैफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट

भारत को चौथे ओवर में जोरदार झटका लगा है। सुगंदिका कुमारी ने चौथी गेंद पर वर्मा को स्‍टंपिंग कराया। शैफाली वर्मा आगे बढ़कर शॉट खेलने गईं, लेकिन चूक गई। फिर वो पीछे मुड़ नहीं पाई और विकेटकीपर ने गिल्‍ल‍ियां बिखेर दी। शैफाली वर्मा ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। शैफाली की जगह जेमिमा रॉड्रिग्‍ज क्रीज पर आईं।

4 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 17/1। जेमि‍मा रॉड्रिग्‍ज 1* और स्‍मृति मंधाना 7* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:40:32 AM

Asian Games 2023 Women’s Final Live: शैफाली ने भी जमाई बाउंड्री

स्‍मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई है। शैफाली ने उदेशिका प्रबोधिनी द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 7 रन बने।

2 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 13/0। शैफाली वर्मा 8* और स्‍मृति मंधाना 5* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:36:44 AM

IND W vs SL W Asian Games Final Live: मंधाना ने जड़ा शानदार चौका

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का महिला फाइनल शुरू हो गया है। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। स्‍मृति मंधाना ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर भारत की शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने पहले ओवर में 6 रन बनाए।

1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 6/0। स्‍मृति मंधाना 5* और शैफाली वर्मा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:22:16 AM

IND W vs SL W Asian Games Final: श्रीलंका की प्‍लेइंग 11

चमारी अट्टापट्टू (कप्‍तान), अनुष्‍का संजीवनी, विषमी गुनारत्‍ने, निलाक्षी डी सिल्‍वा, हसिनी परेरा, उडेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, कविशा दिलहरी और सुगंधिका कुमारी।

25 Sept 202311:12:08 AM

IND W vs SL W Live: भारत की प्‍लेइंग 11

स्‍मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्‍त्राकर, तितस सधू और राजेश्‍वरी गायकवाड़।

25 Sept 202311:10:56 AM

Asian Games Cricket Live: भारत ने टॉस जीता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को एशियन गेम्‍स में महिला फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

25 Sept 202310:26:17 AM

Asian Games, Shooting Live: भारत ने एक और मेडल जीता

भारत के खाते में सोमवार को एक और ब्रॉन्‍ज मेडल आया। पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल स्‍पर्धा में भारत ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। विजयवीर सिद्धू, अनिश और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने 1718 अंक हासिल करते हुए ब्रॉन्‍ज अपने नाम किया।

25 Sept 202310:19:33 AM

Asian Games Shooting live: विजयवीर सिद्धू ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया

विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्‍टल में पुरुष क्‍वालीफिकेशन में 582 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश किया। कुछ देर के बाद फाइनल इवेंट शुरू होगा।

25 Sept 202310:15:26 AM

Asian Games, Swimming Live: फ्रीस्‍टाइल रिले टीम फाइनल में पहुंची

स्विमिंग में पुरुषों की 4×200 मीटर फ्रीस्‍टाइल रिले टीम ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।

25 Sept 20239:36:02 AM

Asian Games, Shooting Live: तोमर ने जीता ब्रॉन्‍ज

भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला। एश्‍वरी तोमर ने व्‍यक्तिगत प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। तोमर ने 228.8 का स्‍कोर किया। इस स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल चीन के शेंग लिहाओ ने जीता, जिन्‍होंने 253.3 अंक के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने 251.3 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल जीता।

25 Sept 20239:25:52 AM

Asian Games, Tennis Live: अंकिता रैना ने अंतिम-16 में प्रवेश किया, रामकुमार को मिला वॉकओवर

भारत की अंकिता रैना ने टेनिस के महिला सिंगल्‍स इवेंट में अंतिम-16 में प्रवेश किया। रैना ने उज्‍बेकिस्‍तान की सबरीना ओलीमजोनोवा को 6-0, 6-0 से मात दी। वहीं पुरुष सिंगल्‍स इवेंट में भारत के रामकुमार रामनाथन को वॉकओवर मिल गया। दूसरे राउंड के मैच में ताजिकिस्‍तान के सुनातुलो इसरोइलोव के खिलाफ रामकुमार को वॉकओवर मिला। इसी के साथ रामकुमार ने अंतिम-16 में प्रवेश किया।

25 Sept 20239:06:03 AM

Asian Games, Rowing Live: भारत ने पांच मेडल जीत

रोइंग इवेंट खत्‍म हुआ। भारतीय महिलाएं विमेंस 8 में आखिरी स्‍थान पर रही। हालांकि, भारतीय दल अपने प्रदर्शन से खुश होगा कि उसने कुल 5 मेडल जीते।

25 Sept 20239:03:11 AM

Asian Games, Rowing Live: भारत ने पुरुष क्‍वाडरपल स्‍कल्‍स में जीता ब्रॉन्‍ज

भारत को पुरुष क्‍वाडरपल स्‍कल्‍स में एक और ब्रॉन्‍ज मेडल मिला। भरत ने 6:08.61 के समय में रेस पूरी की। यहां गोल्‍ड मेडल चीन ने जीता, जिसने 6/02.65 के समय में रेस पूरी की। उज्‍बेकिस्‍तान 6:03.64 के समय के साथ रेस पूरी करके दूसरे स्‍थान पर रहा और गोल्‍ड मेडल जीता।

25 Sept 20238:51:43 AM

Asian Games, Swimming Live: धीनिधी डेसिंघू चौथे स्‍थान पर रहीं

भारत की धीनिधी डेसिंघू महिलाओं की 200 मीटर फ्री स्‍टाइल स्विमिंग स्‍पर्धा की पहली हीट में चौथे स्‍थान पर रहीं। डेसिंघू टूर्नामेंट में सबसे युवा भारतीय एथलीट भी हैं।

25 Sept 20238:49:53 AM

Asian Games, Shooting Live: दिव्‍यांश फाइनल में पहुंचने से चूके

फाइनल में देश के केवल दो ही निशानेबाज क्‍वालीफाई कर सकते हैं तो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दिव्‍यांश फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। कजाख्‍स्‍तान के इस्‍लाम सातपायेव ने फाइनल में एंट्री की।

25 Sept 20238:45:00 AM

Asian Games, Swimming Live: माना पटेल फाइनल में पहुंचने से चूकी

भारत की माना पटेल महिलाओं की 50 मीटर बैकस्‍ट्रोक के फाइनल स्विमिंग इवेंट में पहुंचने से करीबी अंतर से चूकी। उन्‍होंने 30.06 सेकंड का समय निकाला। वहीं दूसरी तरफ आनंद अनिलकुमार श्‍यालजा पांचवीं हीट में 23.54 सेकंड के समय के साथ छठे स्‍थान पर रहे। वीरधवल खाड़े छठी हीट में 23.12 सेकंड के समय के साथ पांचवें स्‍थान पर रहे।

25 Sept 20238:16:10 AM

Asian Games, swimming Live: नटराज तीसरे स्‍थान पर रहे

भारत के स्‍टार तैराक श्रीहरि नटराज अपनी हीट में 25.43 के समय के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे। श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्‍ट्रोक स्‍पर्धा में चौथी हीट में ये समय निकालते हुए तीसरा स्‍थान हासिल किया।

25 Sept 20238:14:03 AM

Asian Games, Rowing Live: भारत चौथे स्‍थान पर रहा

जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुणीत और आशीष ने चार पुरुष स्‍पर्धा में चौथे स्‍थान पर रहते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। भारतीय रोइंग टीम का शानदार प्रदर्शन रहा।

25 Sept 20238:07:58 AM

Asian Games Shooting Live: भारत के लिए ऐतिहासिक पल

रुद्रांक्ष पाटिल, एश्‍वरी तोमर और दिव्‍यांश पवार ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जीत दर्ज की। भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 में पहला गोल्‍ड मेडल जीता।

25 Sept 20238:05:45 AM

Asian Games, Shooting Live: भारत ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

एशियन गेम्‍स 2023 में ऐतिहासिक पल। भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय टीम ने 1893.7 का स्‍कोर बनाया और चीन के 1893.3 प्‍वाइंट्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।