News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

Asian Games Day 4: शूटिंग में भारत का एक और कमाल ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम


चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के चौथे दिन कई स्‍पर्धाएं होनी हैं, जिसमें भारत को मेडल की उम्‍मीद है। भारतीय दल ने मौजूदा एशियन गेम्‍स के शुरुआती चौथे दिन 5 गोल्‍ड सहित कुल 18 मेडल जीते हैं। भारत एशियन गेम्‍स की अंक तालिका में इस समय छठे स्‍थान पर काबिज है। भारतीय एथलीट्स की कोशिश ज्‍यादा से ज्‍यादा मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर होगी।

27 Sept 202312:57:50 PM

Asian Games Shooting Live: ईशा सिंह ने जीता सिल्वर

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फ़ाइनल में ईशा सिंह ने शानदार वापसी करते हुए शूटिंग के फाइनल में सिलवर मेडल जीता है। ईशा अपने पांच में से तीन शॉट चूक गईं। हांलकि, मनू अपने शॉट से चूक गई और चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गई। ईशा ने वापसी करते हउए सिल्वर अपने नाम किया।

चीन की लियू रुई  पहले स्थान पर रहीं। लियू सिर्फ एरक शॉट से चूक गई। भारत की कुल मेडल 21 हो गए हैं।

27 Sept 202312:18:46 PM

Asian Games Hockey live: महिला टीम की शानदार जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर के खिलाफ 13-0 से शानदार जीत दर्ज की। शुरू से ही भारतीय टीम सिंगापुर पर हावी रही और उन्हें कोई गोल दागने का मौका नहीं दे रही थी।

27 Sept 202311:25:10 AM

Asian Games, Sailing Live: सेलिग

भारत के लिए आज का दिन अब तक शानदार रहा। सेलिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और दिन का छठा मेडल अपने नाम किया। भारतीय सेलर विष्णु सरवनन कॉपिटिशन में तीसरे स्थान पर रहे।

27 Sept 202311:11:33 AM

Asian games 2023, Shooting Skeet Live: ब्रॉन्ज मेडल जीता

भारतीय पुरुष टीम ने स्कीट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। गुरजोत, अनंतजीत और अंगदवीर ने उपलब्धि अपने नाम की। शूटिंग में आज भारत ने दमदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भारत ने चौथे दिन शूटिंग में दो गोल्ड जीते।

27 Sept 202311:05:53 AM

Asian games 2023, Hockey Live: जोश में भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम सिंगापुर के खिलाफ मैच शुरू से ही हावी हो रही है। दूसरे क्वार्टर में टीम 8-0 से आगे हैं।

27 Sept 202310:38:51 AM

Asian Games 2023 Shooting Live: भारत ने जीते दो और मेडल

सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल के लिए गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, आशी ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

27 Sept 202310:10:25 AM

Asian Games 2023, Squash Live: भारत ने कुवैत को हराया

स्क्वैश में भारत की एक और जीत हुई है। पुरुष टीम ने कुवैत के खिलाफ जीत हासिल की। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

27 Sept 20239:48:28 AM

Asian games 2023, cycling Live: भारत के लिए निराशाजनक रही साइकिलिंग

एशियाई खेल लाइव, साइकिलिंग: महिला कीरिन पहले दौर की हीट में आखिरी स्थान पर रही। त्रियाशा पॉल तीसरे दौर की हीट में तीसरे स्थान पर रहीं। दोनों सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।

27 Sept 20239:43:26 AM

Asian Games 2023, Taekwondo LIVE: शिवांश के लिए बुरी खबर

एशियाई खेल में पुरुषों के 80 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल में शिवांश त्यागी कोरिया गणराज्य के पार्क वूहयेओक के खिलाफ 0-2 से हार गए।

27 Sept 20239:08:39 AM

Asian Games 2023, Squash Live: भारत ने नेपाल को हराया

भारत ने नेपाल को महिला स्‍क्‍वाश मैच में 3-0 से पटखनी दी। भारत की तरफ से जोशना चिनप्‍पा, दीपिका पल्‍लीकल और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मैच जीते।

27 Sept 20238:59:59 AM

Asian Games 2023, Shooting Live: 25 मीटर पिस्‍टल टीम इवेंट में गोल्‍ड

इसके बाद भारत ने महिलाओं के 25 मीटर टीम इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता। मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की टीम ने 25 मीटर टीम इवेंट में 1759 का स्‍कोर बनाकर गोल्‍ड अपने नाम किया। चीन 1756 के स्‍कोर के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा। कोरिया ने 1742 के स्‍कोर के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

27 Sept 20238:49:56 AM

Asian Games 2023, Shooting Live: भारत ने जीता गोल्‍ड

भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल टीम इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्‍स में अपना चौथा गोल्‍ड जीता। भारत को मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की टीम ने गोल्‍ड दिलाया।

/

27 Sept 20238:34:09 AM

Asian Games 2023, Taekwondo Live: भारत को अंतिम-16 में मिली शिकस्‍त

भारत की मार्गरेट मारिया रेगी को अंतिम-16 में महिलाओं के 67 किग्रा वर्ग में ताईवान की चांग जुई एन से 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

27 Sept 20238:29:08 AM

Asian Games 2023, Shooting: सिफत सामरा और आशी चौकसे फाइनल में पहुंची

सिफत कौर सामरा और आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्‍वालीफिकेशन में सिफत कौर ने 594 का स्‍कोर किया और दूसरे स्‍थान पर रहीं। वहीं आशी चौकसे ने 590 का स्‍कोर किया और वो छठे स्‍थान पर रहीं।

27 Sept 20238:26:38 AM

Asian Games 2023, Cricket Live: नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्‍कोर

नेपाल ने एशियन गेम्‍स 2023 के चौथे दिन मंगोलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्‍कोर बना डाला। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए। इस दौरान कुशल मल्‍ला ने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बनाया।

27 Sept 20238:22:01 AM

Asian Games 2023, Cricket Live: युवराज सिंह का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। युवराज सिंह ने 12 गेंदों में 50 रन ठोके थे। ऐरी ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ केवल 10 गेंदों में 8 छक्‍के की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया।

27 Sept 20238:14:55 AM

Asian Games 2023, Shooting Live: भारत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में जीता सिल्‍वर मेडल

भारत को चौथे दिन पहला मेडल शूटिंग के जरिये मिला। भारत के मेडल की संख्‍या 15 हुई। आशी चौकसे, मनिनी कौशिक और सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीव इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता।

27 Sept 20238:11:11 AM

Asian Games: कुशल मल्‍ला ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

नेपाल के कुशल मल्‍ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। मल्‍ला ने मंगोलिया के खिलाफ केवल 34 गेंदों में शतक ठोका। मल्‍ला ने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के 37 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

27 Sept 20238:08:31 AM

Asian Games 2023, Shooting Live: सिफत कौर सामरा ने हासिल की विशेष उपलब्धि

भारत की शूटर सिफत कौर सामरा ने 594 के स्‍कोर के साथ अंत किया। सिफत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड स्‍थापित किया। सिफत कौर सामरा ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया।

27 Sept 20238:06:11 AM

Asian Games 2023, Swimming Live: वेंकटेश 14वें स्‍थान पर रहीं

भारत की नीना वेंकटेश पहली हीट के बाद चौथे स्‍थान पर थी। मगर स्विमिंग में 100 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में वो 14वें स्‍थान पर रहीं।

27 Sept 20238:05:00 AM

Asian Games 2023, Cycling Live: रोनाल्‍डो सिंह ने किया क्‍वालीफाई

डेविड बैकहम एल्‍कातोचूंग के बाद भारत के रोनाल्‍डो सिंह लाएतोनजाम ने 10.086 सेकंड के समय के साथ क्‍वालीफाई किया।

27 Sept 20238:03:40 AM

Asian Games 2023, Fencing Live: भारत को सिंगापुर से मिली शिकस्‍त

भारत को फेंसिंग में पुरुषों के फोइल टीम इवेंट में सिंगापुर के हाथों 30-45 की शिकस्‍त मिली।

27 Sept 20238:02:45 AM

Asian Games, Cycling Live: डेविड बैकहम अंतिम-16 में पहुंचे

भारत के डेविड बैकहम एल्‍कातोचूंगो ने साइकलिंग के पुरुष स्प्रिंट क्‍वालीफाइंग में अंतिम-16 में प्रवेश किया।

27 Sept 20238:01:22 AM

Asian Games 2023 Swimming Live: नीना वेंकटेश आठवें स्‍थान पर रहीं

भारत की नीना वेंकटेश अपनी हीट में 1:03.89 सेंकड के समय के साथ आठवें स्‍थान पर रहीं। नीना को फाइनल में क्‍वालीफाई करने के लिए शेष दो हीट में टॉप-8 में रहना जरूरी।

27 Sept 20237:38:28 AM

Asian Games 2023, Swimming Live: नीना वेंकटेश एक्‍शन में

नीना वेंकटेश महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्‍पर्धा में हीट 2 में एक्‍शन में हैं।

27 Sept 20237:37:21 AM

Asian Games, Shooting Live: सिफत कौर टॉप-6 में पहुंची

22 साल की भारतीय शूटर सिफत कौर सामरा ने दो नीलींग पोजीशन सीरीज में 197 का स्‍कोर करके 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्‍वालीफिकेशन के टॉप-6 में जगह बनाई।

27 Sept 20237:30:53 AM

Asian Games, Taekwondo Live: शिवांश त्‍यागी अंतिम-16 में पहुंचे

शिवांश त्‍यागी ने ताइक्‍वोंडो में कंबोडिया के वीए मिठोना को पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में 2-0 से मात देकर प्री-क्‍वार्टर फाइनल्‍स के लिए क्‍वालीफाई किया।

27 Sept 20237:25:47 AM

Asian Games, Wushu Live: आठवें स्‍थान पर रोहित जाधव

भारत के वुशू खिलाड़ी रोहित जाधव पुरुषों की दाउशू और गुंशू इवेंट में दाउशू के बाद आठवें स्‍थान पर हैं। जाधवन को अपने रूटीन के लिए 9.413 का स्‍कोर मिला।

27 Sept 20237:23:38 AM

Asian Games, Shooting Live: सिफत कौर का शानदार प्रदर्शन

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के महिला क्‍वालीफिकेशन इवेंट में भारत की सिफत कौर सामरा ने प्रोन में शानदार प्रदर्शन किया। सिफत ने नीलींग में 197 और प्रोन में 200 का स्‍कोर किया। वो इस समय चौथे स्‍थान पर हैं। आशी चौकसे सातवें स्‍थान पर हैं।

27 Sept 20237:21:42 AM

Asian Games 2023 Medal Tally: भारत छठे स्‍थान पर काबिज

भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 में अब तक तीन गोल्‍ड, 4 सिल्‍वर और 7 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते। इस तरह भारत के मेडल की कुल संख्‍या 14 हो गई है।