Latest News खेल

Asian Junior Boxing Championship 2021 में भारत के रोहित चमोली ने जीता पहला गोल्ड


  • Asian Junior Boxing Championship 2021 में रोहित चमोली ने जीता गोल्ड

खेल। रविवार का दिन भारत (India) के लिए किसी ऐतिहासिक दिन जैसा है। नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports day) के दिन देश को दो खुशखबरी मिली है। दरअसल दिन की शुुरुआत में टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में टेबल टेनिस (Table Tennis) प्रतिस्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता।

वहीं दुबई में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championship 2021) में भारत के रोहित चमोली (Rohit Chamoli) ने मंगोलिया (Mongolia) के ओटगोनबयार तुवशिंजया (Otgonbayar Tuvshinzaya) को मातदेकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। चंडीगढ़ (Chandigarh) के इस जूनियर मुक्केबाज ने 48 किग्रा के फाइनल में खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की है।

वहीं रोहित ने इस मुकाबले में प्रतिष्ठित महाद्वीपीय स्पर्धा में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया। इसके साथ ही रोहित की शुरुआत काफी सतर्कता के साथ शुरु हुई। उन्होंने अपने सही समय पर अपने मुक्कों से विपक्षी मुक्केबाज पर बढ़त बनाते हुए 3-2 से मुकाबला जीत लिया।