Latest News करियर नयी दिल्ली

Assam में जुलाई-अगस्त में होगी Higher Secondary Final Year की परीक्षाएं


गुवाहाटी।असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) जुलाई-अगस्त में हायर सेकेंडरी फाइनल ईयर (कक्षा 12) की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह AHSEC परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर द्वारा असम भर के परीक्षा केंद्रों के प्रभारी को लिखे गए एक पत्र में कहा गया था। पत्र में कहा गया है, “यह आपकी जानकारी के लिए है कि असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जुलाई-अगस्त, 2021 के महीने में 21, उच्चतर माध्यमिक अंतिम परीक्षा आयोजित करने जा रही है।”

AHSEC परीक्षा नियंत्रक ने आगे परीक्षा केंद्रों के प्रभारी को निर्देश दिया कि वे परीक्षा आयोजित करने के लिए अतिरिक्त स्थानों की तलाश करें, ताकि सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखा जा सके।

असम के शिक्षा मंत्री रानुज पेगू ने विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और राज्य में COVID-19 महामारी के बीच कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित करने की संभावना पर चर्चा की। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रानुज पेगू ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी और इसके लिए एसओपी तैयार की जाएगी.