- असम सरकार 18जून यानी आज ये तय करेगी कि कोविड-19 महामारी के बीच इस साल कक्षा 10वीं या HSLC और कक्षा 12वीं या HS की फाइनल परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं। हालांकि राज्य मंत्रिमंडल ने इन परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने की सिफारिश की है। वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग एजुकेशन स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक के बाद अंतिम फैसला करेगा।
इस संबंध में सीएम ने ट्वीट भी किया था। जिसमें लिखा गया था कि , “एचएसएलसी, उच्च मदरसा और एचएस फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय 18 जून को EDU विभाग और स्टेकहोल्डर्स के बीच बैठक में लिया जाएगा।” उन्होंने आगे लिखा था कि, ‘कैबिनेट ने सिफारिश की है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा की अनुमति न दी जाए।
वहीं पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ने कहा था कि कक्षा 10वीं या HSLC और कक्षा 12वीं या HS की फाइनल परीक्षा जुलाई के मध्य में तभी आयोजित की जाएंगी जब राज्य में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम होगा। गौरतलब है कि असम ने मंगलवार को 2.57 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर दर्ज की।
सीएम ने ये भी कहा था कि अगर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाती हैं तो उस स्थिति में छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए स्कूल-आधारित मूल्यांकन पर विचार किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में, असम के छात्रों ने अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।