Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam vs Manipur: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की दोनों राज्यों के मुख्यों सचिवों के साथ की बैठक


  • नई दिल्ली: सीमा विवाद को लेकर असम और मणिपुर के पुलिस बलों के बीच हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज 26 जुलाई को दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की।

बता दें कि सोमवार को असम के कछार जिले के लैलापुर और कोलासिब के इलाके में असम-मिजोरम सीमा पर कल हिंसक सुरक्षाबलों में हिंसक झड़प हुई। इसमें असम के छह जवानों के मारे जाने की खबर आई। आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में इस तरह का कोई दूसरा मामला शायद ही देखने को मिले।

बता दें कि इससे पहले मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने मंगलवार को सीआरपीएफ आईजीपी और अन्य अधिकारियों सहित मिजोरम के मंत्रियों के बीच मंगलवार को कोलासिब जिले के वैरेंगटे में एक बैठक की है।

हालांकि इस बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लालचमलियाना ने सोमवार को हुई झड़प में हुए नुकसान और आगे की रणनीतियों को लेकर मुख्यरूप से चर्चा की थी।

मुख्यमंत्री हो गए आमने-सामने

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी सार्वजनिक की कि इस झड़प में उसके छह जवान शहीद हो गए हैं।