Australia vs Bangladesh Live Score : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला सेमीफाइनल की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। वहीं, बांग्लादेश के लिए यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए महत्वपूर्ण है।
बांग्लादेश को अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो ऊंगली में फ्रैक्चर होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। कंगारू टीम ने 19-1 की बढ़त बना रखी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 4 भिड़ंत हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-0 की बढ़त पर है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
Australia vs Bangladesh Playing 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहिद ह्दय, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद और मुस्ताफिुजर रहमान।
11 Nov 20233:00:15 PM
AUS vs BAN Live: तास्किन ने हेड को किया क्लीन बोल्ड
तास्किन अहमद ने पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। अहमद ने पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। बांग्लादेश को जल्दी सफलता मिली। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/1। डेविड वॉर्नर 2* और मिचेल मार्श 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 20232:56:03 PM
AUS vs BAN Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर आ गई है। बांग्लादेश की तरफ से तास्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली। ट्रेविस हेड ने अहमद के ओवर में एक बाउंड्री निकाली।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0। ट्रेविस हेड 4* और डेविड वॉर्नर 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 20232:17:42 PM
AUS vs BAN Live Score: ऑस्ट्रेलिया को मिला 307 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश की पारी समाप्त हो गई है। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्ला शेरों ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। शॉन एबट ने पारी का आखिरी ओवर डाला, जिसमें 3 रन बने और दो विकेट गिरे। एबट ने पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज को कवर्स में कप्तान कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। मेहदी हसन मिराज ने 20 गेंदों में चार चौके की मदद से 29 रन बनाए। फिर नासुम अहमद 11 गेंदों में 7 रन बनाकर रन आउट हुए। अब कुछ समय के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होगी। आप हमारे साथ यहां बने रहिये।
11 Nov 20232:02:57 PM
AUS vs BAN Live: स्टोइनिस ने ह्दय की पारी का किया अंत
मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 47वें ओवर में बांग्लादेश का छठा विकेट गिराया। ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने तौहिद ह्दय को मिडविकेट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। तौहिद ह्दय ने 79 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इस ओवर में सात रन बने और एक विकेट आया।
47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 290/6। मेहदी हसन मिराज 22* और नासुम अहमद 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 20231:44:26 PM
AUS vs BAN Live Score: जंपा ने रहीम को बनाया अपना दूसरा शिकार
एडम जंपा ने पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को मिडविकेट पर कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। जंपा ने तेज गति की शॉर्ट लेंथ डाली, जिस पर रहीम बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन उनकी टाइमिंग गड़बड़ा गई और बल्ले का गेंद पर अच्छी तरह संपर्क नहीं हुआ। मिडविकेट पर मौजूद पैट कमिंस ने आसान कैच लपका। मुश्फिकुर रहीम ने 24 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। मेहदी हसन ने आते ही शानदार कवर ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 257/5। तौहिद ह्दय 61* और मेहदी हसन मिराज 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 20231:25:48 PM
AUS vs BAN Live: तौहिद ह्दय ने जमाया अर्धशतक
तौहिद ह्दय ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा किए पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। ह्दय ने 61 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। बांग्लादेश को अपने जांबाज बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद है।
39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 228/4। तौहिद ह्दय 50* और मुश्फिकुर रहीम 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 20231:18:20 PM
AUS vs BAN Live: महमूदुल्लाह रन आउट
बांग्लादेश को महमूदुल्लाह के रूप में चौथा झटका लगा। बांग्लादेश की पारी अच्छी तरह आगे बढ़ रही थी, लेकिन लाबुशेन ने सटीक थ्रो जमाकर महमूदुल्लाह की पारी का अंत कर दिया। जोश हेजलवुड पारी का 36वां ओवर कर रहे थे। चौथी गेंद पर ह्दय ने कवर की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहा। लाबुशेन ने डाइव लगाकर अंडरआर्म थ्रो किया और डाइव लगाने के बावजूद महमूदुल्लाह क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके। महमूदुल्लाह ने 28 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 221/4। तौहिद ह्दय 49* और मुश्फिकुर रहीम 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202312:45:48 PM
AUS vs BAN Live: नजमुल हुसैन शांतो रन आउट
बांग्लादेश को कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के रूप में बड़ा झटका लगा है। शांतो और तौहिद के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हो चुकी थी। तब शांतो ने गलत कॉल किया और रन लेने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठे। नजमुल हुसैन शांतो ने 57 गेंदों में छह चौके की मदद से 45 रन बनाए।
31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 183/3। तोहिद ह्दय 40* और महमूदुल्लाह 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202312:00:33 PM
AUS vs BAN Live: जंपा ने किया दास का शिकार
एडम जंपा ने लिटन दास को लांग ऑन में लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। पारी का 17वां ओवर कर रहे जंपा ने चौथी गेंद डाली, जिस पर दास ने लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेल दिया। लाबुशेन ने आसान कैच पकड़ा। लिटन दास ने 45 गेंदों में पांच चौके की मदद से 36 रन बनाए। 19 ओवर का खेल पूरा हो चुका है।
19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 109/2। नजमुल हुसैन शांतो 21* और तौहिद ह्दय 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202311:33:43 AM
AUS vs BAN Live: एबट ने किया तानजिद का शिकार
ऑस्ट्रेलिया को शॉन एबट ने पारी के 12वें ओवर में पहली सफलता दिलाई। एबट ने ओवर की दूसरी गेंद डाली और अपनी ही गेंद पर तानजिद हसन का कैच लपका। तानजिद हसन ने 34 गेंदों में 6 चौके की मदद से 36 रन बनाए। उन्होंने लिटन दास के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की।
12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 83/1। लिटन दास 31* और नजमुल हुसैन शांतो 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202311:15:04 AM
AUS vs BAN Live: बांग्लादेश के ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
लिटन दास और तानजिद हसन के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 8 ओवर में 8 बाउंड्री जमा दी है। बांग्लादेश के ओपनर्स अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को उस गेंदबाज की जरुरत है, जो इस खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ सके।
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 54/0। लिटन दास 20* और तानजिद हसन 24* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202310:52:55 AM
AUS vs BAN Live: बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत
बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तानजिद हसन पारी की शुरुआत करने आए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। 4 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। ओपनर्स ने किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया है और दोनों क्रीज पर संभलकर खेल रहे हैं।
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 16/0। लिटन दास 4* और तानजिद हसन 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Nov 202310:16:05 AM
AUS vs BAN Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
11 Nov 202310:13:28 AM
AUS vs BAN Live: बांग्लादेश की प्लेइंग 11
लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहिद ह्दय, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद और मुस्ताफिुजर रहमान।
11 Nov 202310:07:45 AM
AUS vs BAN Live: कमिंस ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया और उनकी जगह स्टीव स्मिथ व शॉन एबट को शामिल गया।
11 Nov 20239:58:16 AM
AUS vs BAN Live: ग्लेन मैक्सवेल को 108 रन की दरकार
ग्लेन मैक्सवेल को वनडे क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने के लिए 108 रन की दरकार है। ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में 4000 या ज्यादा रन बनाने वाले 19वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनेंगे।
11 Nov 20239:34:25 AM
AUS vs BAN Live: चार साल बाद होगी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैच नहीं खेले हैं।
11 Nov 20239:25:52 AM
AUS vs BAN Live: प्वाइंट्स टेबल का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। कंगारू टीम के 12 अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम 8 मैचों में दो जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जमी हुई है।
11 Nov 20239:22:54 AM
AUS vs BAN Live: आंकड़ों में कौन भारी
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं। कंगारू टीम ने 19-1 की बढ़त बना रखी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 4 भिड़ंत हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-0 की बढ़त पर है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
11 Nov 20239:21:22 AM
AUS vs BAN Live: मैच के कवरेज में आपका स्वागत है
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की तैयारी को लेकर अच्छा मंच साबित होगा। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने की होगी। बांग्लादेश की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी। हालांकि, बांग्लादेश को अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की सेवा नहीं मिलेगी, जो बाएं हाथ की ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शाकिब अल हसन ढाका लौट चुके हैं।