- नई दिल्ली,। Aus vs Eng Day Night Test: एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (डे-नाइट) खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 386 रन बनाने हैं और उसके छह विकेट शेष बचे हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। फिलहाल इस मैच पर मेजबान टीम की पकड़ मजबूत लग रही है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, टाप आर्डर के बल्लेबाज रहे फेल
468 रन के जवाब में इंग्लैंड को पहला झटका महज 4 रन के कुल स्कोर पर लगा जब हसीब हमीद बिना खाता खोले झाय रिचर्डसन की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हो गए। इस टीम को दूसरा झटका नेशेर ने दिया और डेविड मलान को 20 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स 34 रन बनाकर झाय रिचर्डसन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान जो रूट दूसरी पारी में सिर्फ 24 रन ही बना पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए।