Latest News खेल

AUS vs SA: स्‍टीव स्मिथ ने टेस्‍ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,


नई दिल्‍ली, । ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में इतिहास रच दिया। स्मिथ ने अपने टेस्‍ट करियर में 150 कैच पूरे किए। स्‍कॉट बोलैंड की गेंद पर डी ब्रूइन का कैच पकड़कर स्मिथ ने यह उपलब्धि हासिल की। स्मिथ ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 कैच लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्मिथ ने अपने करियर के 91वें टेस्‍ट में 150 कैच लेने का आंकड़ा पार किया। उन्‍होंने अन्‍य दिग्‍गजों को इस मामले में बड़े अंतर से पीछे छोड़ा। स्मिथ से पहले यह रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान स्‍टीफन फ्लेमिंग के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 100 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान मार्क टेलर 101 मैचों में 150 या ज्‍यादा कैच लेकर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। न्‍यूजीलैंड के पूर्व बल्‍लेबाज रॉस टेलर (104 टेस्‍ट) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ (106 टेस्‍ट) क्रमश: चौथे व पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

सबसे कम मैचों में 150 टेस्‍ट कैच लेने वाले खिलाड़ी

  • 91 – स्‍टीव स्मिथ
  • 100 – स्‍टीफन फ्लेमिंग
  • 101 – मार्क टेलर
  • 104 – रॉस टेलर
  • 106 – ग्रीम स्मिथ

पांचवें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी

स्‍टीव स्मिथ टेस्‍ट क्रिकेट में 150 या ज्‍यादा कैच लेने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पांचवें खिलाड़ी बने हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 328 पारियों में 196 कैच पकड़े। पूर्व बल्‍लेबाज मार्क वॉ 245 पारियों में 181 कैच पकड़कर इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मार्क टेलर (197 पारियों में 157 कैच) तीसरे, एलेन बॉर्डर (277 पारियों में 156 कैच) चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। स्‍टीव स्मिथ ने केवल 174 पारियों में 150 कैच लिए।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट कैच लेने वाले खिलाड़ी

  • रिकी पोंटिंग – 328 पारियों में 196 कैच
  • मार्क वॉ – 245 पारियों में 181 कैच
  • मार्क टेलर – 197 पारियों में 157 कैच
  • एलेन बॉर्डर – 277 पारियों में 156 कैच
  • स्‍टीव स्मिथ – 174 पारियों में 150 कैच।

ऑस्‍ट्रेलिया की विशाल जीत

ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/8 के स्‍कोर पर घोषित की। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 386 रन की बढ़त हासिल की। प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी 204 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।