Latest News खेल

AUS W vs IND W, 1st T20: शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने दी भारत को तेज शुरुआत


  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज क्वींसलैंड में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारत इससे पहले वनडे सीरीज 1-2 से हार चुका है. इस सीरीज के साथ ही टीम की टी20 कप्तान और स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की वापसी हो रही है. अंगूठे में लगी चोट के कारण वह पहले वनडे सीरीज और इकलौते टेस्ट से बाहर हो गई थी. अब टी20 फॉर्मेट में वापस आ चुकी हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ये पहला मौक़ा है जब टी20 फॉर्मेट में दोनों देश आमने-सामने हैं. मेजबान टीम की कप्तान मेग लानिंग ने कहा, ‘भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्थिति से आपसे मुक़ाबला छीन लें, उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी काफ़ी मज़बूत है. हम उनसे एक कठिन चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं, और ये हमारे लिए एक अच्छा इम्तेहान होगा. टेस्ट मैच की चुनौती अलग थी, क्योंकि टेस्ट एक ऐसा फ़ॉर्मेट था जहां हम कम खेलते हैं. लेकिन टी20 में हमारे सारे खिलाड़ियों को उनकी भूमिका पता है.’

01:40 – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. भारत की ओर से स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत कर रही हैं.