नई दिल्ली, 76वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है और पुरस्कार प्रदान किये जा चुके हैं। अवॉर्ड समारोह में जर्मन फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट फिल्म का जलवा रहा, जिसने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत सात श्रेणियों में अवॉर्ड जीते। एल्विस और द बैंशीज ऑफ इनिशेरीन को चार-चार बाफ्टा अवॉर्ड्स मिले।
वहीं, बेस्ट डॉक्युमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेटेड भारतीय डॉक्युमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स बाफ्टा लाने से चूक गयी। इस कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीद्स का मुकाबला नैवल्नी, ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव और मूनएज डेड्रीम से था, जिसमें नैवल्नी (Navalny) ने बाजी मारी।
अवॉर्ड समारोह का संचालन अभिनेता रिचर्ड ई ग्रांट ने किया था। अवॉर्ड समारोह रविवार शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हाल में आयोजित किये गये थे।
विजेताओं की पूरी लिस्ट:
बेस्ट फिल्म
ऑल दैट क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)
लीड एक्टर
ऑस्टिन बटलर (एल्विस) Austin Butler
डिंग एक्ट्रेस
केट ब्लेंचेट (टार) Cate Blanchett
बेस्ट डायरेक्टर
एडवर्ड बर्जर (Edward Berger) All Quiet on the Western Front
बेस्ट कास्टिंग
Elvis
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
जेम्स फ्रेंड All Quiet on the Western Front
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले
एडवर्ड बर्जर, लेसली पैटरसन, इयान स्टोकेल All Quiet On The Western Front
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
द बैनशीज ऑफ इनिशेरिन The Banshees of Inisherin
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट All Quiet on the Western Front
बेस्ट एडिटिंग
पॉल रोजर्स Everything Everywhere All At Once
बेस्ट डॉक्युमेंट्री
डैनियल रोहर Navalny
EE बाफ्टा राइडिंग स्टार अवॉर्ड
एमा मैकी Emma Mackey
फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज
All Quiet On The Western Front
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
कैथरीन मार्टिन Elvis
ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म
एन आइरिश गुडबाय An Irish Goodbye
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
केरी कॉनडन The Banshees of Inisherin
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
बैरी कियोगन The Banshees of Inisherin
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म
Guillermo del Toro’s Pinocchio
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
बेबीलोन Babylon
बेस्ट मेकअप एंड हेयर
एल्विस Elvis
बेस्ट साउंड
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट All Quiet on the Western Front
बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स
अवतार द वे ऑफ वाटर Avatar: The Way of Water
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन
द ब्वॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स The Boy, the Mole, the Fox, and the Horse
ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बाफ्टा नॉमिनेशंस की रेस में हार गयी थी।