बांका: जिले के बौंसी प्रखंड के मंदार स्थित पापहरणी तालाब में शनिवार को स्नान करने के क्रम में तीन युवक डूब गए। इस क्रम में दो की मौत हो गई है, जबकि एक युवक बच गया। पुलिस ने दाेनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में वैदपुर निवासी आशीष कुमार एवं कुशमाहा निवासी सागर कुमार शामिल हैं। एक पनिया गांव निवासी विकास कुमार बच गया है। इसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों आपस में रिश्तेदार थे।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक पापहरणी तालाब में स्नान के लिए गये थे। इस क्रम में अधिक पानी में जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों का शव पानी से बाहर निकाला गया है। जबकि एक अन्य विकास को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया है। विकास गोड्डा जिले स्थित अडानी पावर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। इधर, दो युवाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
महिला सुसाइड केस
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): बकरार गांव के दिलखुश कुमार की पत्नी लाली कुमारी (22) की खुदकशी मामले में मृतका के पिता पथलघट्टा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पंडित के लिखित शिकायत पर थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव काे ससुराल वालों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सूचक के अनुसार वर्ष 2018 में रमेश पंडित के पुत्र दिलखुश कुमार से पुत्री की शादी हुई थी। जिसमें दो साल का एक पुत्र भी है। दोनों के बीच मधुर संबंध थे। बुधवार को फोन पर सूचना मिली कि पुत्री की हालत गंभीर है। जब उसके घर पहुंचे तो पुत्री ने जीवन रक्षक दवा के बदले कीटनाशक दवा गलती से खा लेने की बात कही।
इसके बाद इलाज के लिए पहले स्थानीय स्तर के चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के लिए लेकर निकल गए। रास्ते में उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि घटना के बाद मृतका के स्वजन उग्र थे, लेकिन ग्रामीण और सामाजिक स्तर पर पहल कर दोनों पक्ष के बीच सुलह करा दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के लिखित शिकायत पर घटना का यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। स्वजन द्वारा गलती से हड़बड़ी में जीवन रक्षक दवा के बदले कीटनाशक दवा खा लेने की बात लिखी गई है।