नई दिल्ली, । अपनी शानदार आवाज और दमदार म्यूजिक से लोगों को डिस्को डांसर कराने वाले मशहूर गायक बप्पी लहरी का निधन को चुका है। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार और एवरग्रीन गाने गाए हैं। बप्पी लहरी 69 साल के थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। बप्पी लहरी ने आखिरी सांस बुधवार 16 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में ली।
बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर जा रहे हैं और दिग्गज गायक के निधन पर शोक जाता रहे हैं। मशहूर अभिनेत्री काजोल मां तनुजा के साथ बप्पी लहरी के घर पहुंची हैं। उन्होंने गायक के घर पहुंचकर शोक जताया है। वहीं मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक ने भी बप्पी लहरी के घर पहुंचीं और परिवार के साथ दुख साझा किया है। मशहूर अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी भी अपनी मां के साथ गायक के घर पहुंची हैं।
इसके अलावा अभिनेता राकेश रोशन भी उनके गए पहुंचे गए हैं। अन्य फिल्मी सितारों का बप्पी लहरी के घर आने का सिलसिला जारी है। बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरूवार को किया जाएगा। इस बात की जानकारी गायक के परिवार ने एक बयान जारी कर दी है। बप्पी लहरी के परिवार ने उनके निधन के बाद अपने बयान में कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद दुखद पल है। हमारे प्यारे बप्पी दा बीती आधी रात को स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर गए हैं। बप्पा के आगमन पर अंतिम संस्कार कल मध्याह्न सुबह किया जाएगा। हम उनकी आत्मा के लिए प्यार और आशीर्वाद मांग रहे हैं।’
आपको बता दें कि बप्पी लहरी बीते 29 दिनों से मुंबई के जुहू में स्थित सिटीकेयर अस्पताल में भर्ती थे। वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और बार-बार होने वाले सीने के इनफेशन से पीड़ित थे। डॉक्टर के अनुसार बीच में उन्हें आराम मिल गया था। जिसके बाद बप्पी लहरी को 15 फरवरी को स्पताल से डिसचार्ज कर घर भेज दिया गया था, लेकिन आज सुबह उन्होंने निधन हो गया है।