नई दिल्ली, । BARC Recruitment 2022: बीएआरसी में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) ने 266 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2022 (एनआरबी) के अनुसार, विभिन्न ट्रेड में स्टाइपेंड्री ट्रेनी (1 और 2) के साथ साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 30 अप्रैल तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 150/100 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
आवेदन से पहले जानें योग्यता मानदंड
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी 1 पदों के लिए – रिक्तियों से सम्बन्धित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा। केमिस्ट्री ट्रेड के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीएससी। आयु सीमा आवेदन की आखिरी तारीख को 18 से 24 वर्ष।
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी 2 पदों के लिए – रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में दो वर्ष/एक वर्ष अवधि का एनटीसी (आइटीआइ)। ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एसएससी या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ एचएससी। वहीं, लैब असिस्टेंट और प्लांट ऑपरेटर पदों के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में एचएससी। आयु सीमा आवेदन की आखिरी तारीख को 18 से 22 वर्ष।
- साइंटिफिक असिस्टेंट (सेफ्टी) – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीएससी। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष।
- टेक्निशियन (लाइब्रेरी साइंस) – कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एसएससी या एचएससी। साथ ही, लाइब्रेरी साइंस में कम से कम एक वर्ष का प्रमाण-पत्र। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
- टेक्निशियन (रिगर) – कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एसएससी या एचएससी। साथ ही, रिगर ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का प्रमाण-पत्र। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।